Skin Care Tips: आपने ऑयली और ड्राई स्किन के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी यह महसूस किया है कि आपकी स्किन कहीं ड्राई है तो कहीं ऑयली. इस तरह की त्वचा को कॉम्बिनेशन स्किन (Combination Skin ) कहा जाता है यानी कि अगर आपकी ड्राई और ऑयली दोनों तरह की स्किन हो. लोगों के लिए ऑयली स्किन का ख्याल रखना आसान होता है या फिर केवल ड्राई स्किन की केयर करना, लेकिन कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों में काफी कंप्यूजन बना रहता है. ऐसे में जिन लोगों की कॉम्बिनेशन स्किन होती हैं, उन्हें अपनी त्वचा की केयर ज्यादा करनी चाहिए. आज हम आपको कॉम्बिनेशन स्किन केयर रूटीन के बारे में बता रहे हैं. इसे फॉलो करने से आपके लिए स्किन केयर करना थोड़ा आसान हो जाएगा...
फेस क्लीन रखें
कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों को रोजाना अपनी त्वचा क्लींज करना चाहिए. इससे त्वचा की गंदगी और धूल साफ हो जाती है. माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा. वहीं, नेचुरल चीजों से फेस क्लीन करना बढ़िया रहेगा.
एल्कोहल-फ्री टोनर
त्वचा को क्लींज करने से केवल गंदगी साफ होती है. ऐसे में स्किन से ऑयल हटाने के लिए टोनर का यूज करें. त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस रहेगा तो स्किन डैमेज नहीं होती है, इसके लिए भी एल्कोहल-फ्री टोनर जरूरी है.
सीरम का इस्तेमाल
सेहतमंद त्वचा के लिए सीरम को स्किन केयर रूटीन में शामिल करें. इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी और स्किन पर हानिकारक तत्वों का असर नहीं होता. कॉम्बिनेशन स्किन के लिए हायलूरॉनिक एसिड सीरम का यूज करने से फायदा होगा.
मॉइश्चराइजर
कॉम्बिनेशन स्किन केयर के लिए मॉइश्चराइजर जरूरी है. ऐसे में दो मॉइश्चचराइजर यूज करें. ड्राई एरिया के लिए क्रीमी और ऑयली एरिया पर लाइटवेट वॉटर-बेस्ड फॉर्मूला वाला मॉइश्चराइजर अप्लाई करें.
सनस्क्रीन
यह कॉम्बिनेशन स्किन केयर रूटीन का सबसे जरूरी स्टेप है. इससे स्किन सूरज की हानिकारक किरणों से डैमेज नहीं होती. घर से बाहर जाने से आधा घंटा पहले सनस्क्रीन लगाएं. बाहर निकलने से 5 मिनट पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने का कोई फायदा नहीं होगा.
देसी उपाय
कोकोनट ऑयल कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. वहीं, शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है.ऑयल फ्री स्किन के ओटमील मास्क चेहरे पर लगाएं. इसके लिए आपको ओटमील को मिक्सी में पीस लें. अब आधे कप पाउडर में दो चमच पानी डालकर मिक्स करें. मास्क को फेस पर लगाएं और पांच मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें