बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को फैशनिस्टा कहा जाता है और वे निश्चित ही फैंस के द्वारा दिए गए इस नाम का मान भी रखती हैं. पिछले कुछ दिनों से वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर कर लोगों के होश उड़ा रही हैं. चाहे वह ब्लैक पोलका डॉट स्ट्रेट ड्रेस हो या फिर ब्राउन लेदर बेल्ट के साथ ऑरेंज मिडी ड्रेस. इसी बीच उनका एक और रिफ्रेशिंग लुक सामने आया है, जो आंखों को सुकून दे रहा है. आइये एक नजर डालते हैं उनके लेटेस्ट आउटफिट पर.
सोनम कपूर का लेटेस्ट रिफ्रेशिंग लुक
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इसके अलावा सभी फैशन लवर्स के लिए भी यह एक बोनस जैसा है क्योंकि इन पिक्स में सोनम एक बार फिर अपने फैशनेबल लुक को फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं. हालिया पोस्ट की गई तस्वीर में एक्ट्रेस एक शीयर ट्रांसपैरेंट फ्रॉक में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस की सबसे पहली खासियत है इसका रंग, जो गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है.
दूसरी ओर इसकी बनावट भी काफी दिलचस्प है. लॉन्ग फ्रॉक के ऊपरी हिस्से को ट्रांसपैरेंट रखा गया है. वहीं, इसकी बेल स्लीव्स भी काफी अट्रैक्टिव दिख रही है, जिसपर रिबन से बो बनाया गया है. इस सिंपल चीक लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कानों में भी फ्लोरल स्टाइल ईयरिंग्स पहन रखी है.
मेकअप की बात करें, तो उन्होंने इसे न तो बहुत सिंपल रखा है और न ही बहुत हेवी. आंखों पर विंग्ड आइलाइनर, लाइट कलर की आईशैडो, पिंक लिप शेड, कंटूर चीक बोन्स और ब्लश्ड गालों के साथ चमकदार हाईलाइटर उनके लुक को और भी खूबसूरत दिखा रहा है.
वहीं, बालों के लिए उन्होंने क्लीन स्लीक लुक अपनाते हुए पोनी टेल बांधा है.पैरों में व्हाइट पंप्स के साथ उंगली में अपनी वेडिंग डायमंड रिंग को फ्लॉंन्ट कर रहीं सोनम कपूर एक परफेक्ट विंटेज लुक इंस्पिरेशन दे रही हैं. फैंस भी कमेंट बॉक्स में उनकी खूब तारीफ कर रहे है.
सोनम कपूर ने यह लुक एक कैम्पेन के लिए कैरी किया है.