Remedies For Split Ends Hair: नहीं दिखेगा एक भी दोमुंहा बाल, बालों पर लगाएं ये चीजें
Split End Hair: बालों में कई बार दो मुंहे होने की समस्या होने लगती है. इससे बाल बहुत खराब दिखते हैं. हालांकि आप कुछ घरेलू उपायों से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
Remedies For Split Ends Hair: खूबसूरत बाल किसी की भी सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं. हालांकि आजकल लाइफस्टाइल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और बढ़ता प्रदूषण बालों को खराब कर रहा है. बालों के झड़ने, सफेद होने और दो मुंहे होने की समस्या काफी बढ़ गई है. कुछ लोगों के बालों में दो मुंहे होने की समस्या काफी ज्यादा होती है. इसे ट्राइकोप्टिलोसिस (Trichoptilosis) कहते हैं. इस समस्या को कम करने के लिए बालों को जल्दी-जल्दी ट्रिम कराते रहें. हेल्दी डाइट लें. आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खे भी बालों पर आजमा सकते हैं. आप इस तरह दो मुंहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं.
बालों के दो मुंहे होने पर घरेलू उपाय
1- एग हेयर मास्क- अंडा वैसे सभी के बालों के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन जिन लोगों के बालों में दो मुंहे की समस्या ज्यादा रहती है उन्हें अंडे से बना हेयर मास्क बालों पर जरूर लगाना चाहिए. अंडे में अच्छी मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को हेल्दी बनाता है. आप इसके लिए 1 अंडा में 1 स्पून शहद और 3 स्पून्स ऑलिव ऑइल मिक्स कर लें. इस पैक को करीब घंटे बालों पर लगा रहने दें और फिर शैंपू कर लें.
2- पपीता और दही का हेयर मास्क- बालों के लिए पपीता और दही दोनों ही फायदेमंद हैं. आप दो मुंहे बालों की समस्या को कम करने के लिए पपीता से बना हेयर मास्क बालों पर लगाएं. इसके लिए पके हुए पपीता का पल्प लें और उसमें दही मिला लें. अब इसे बालों पर लगाएं रखें और सूखने पर शैंपू कर लें.
3-शहद और दही से बना हेयरमास्क लगाएं- दो मुंहे बालों को जड़ से खत्म करना है तो बालों पर शहद और दही का इस्तेमाल करें. इससे बालों की ड्राइनेस कम हो जाएगी और बाल दो मुंहे होना भी कम हो जाएंगे. इसके लिए थोड़ा दही लें और उसमें 2 चम्मच शहद मिला लें. इसे आधा घंटे बालों पर लगा रहने दें और फिर शैंपू कर लें.
4- केला से बना हेयरमास्क लगाएं- दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए बालों पर केला लगाएं. केले से बना मास्क लगाने से बालों को पोषण मिलता है. इससे पोटैशियम, जिंक, आयरन और विटामिन A, C और E की कमी पूरी होते हैं. इससे बालों का झड़ना और दो मुंहे होने कम हो जाता है. इसके लिए एक पका केला लेकर अच्छी तरह मैश कर लें और उसे बालों पर आधा घंटे तक लगाएं फिर शैंपू कर लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: पराली जलेगी-धुंध होगी, अपनी सेहत का खयाल रखें, जानिए क्या कहती है Lancet की ये रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Dengue Prevention: डेंगू होने पर अपनी मर्जी से न खाएं दवाएं, ये सिंप्टम दिखें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं