(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब मौजे पहनकर करें मौजा-मौजा, देखा क्या ट्रेंड में आया नया फैशन?
क्या आपने देखा है नया फैशन ट्रेंड जो सोशल मीडिया पर छा गया है? अब लोग अलग-अलग तरह के मोजे पहनकर फैशन की दुनिया में हर दिन एक नया ट्रेंड बना रहे हैं. आप भी फॉलो कर सकते हैं इन स्टार्स को
सोशल मीडिया पर एक नया फैशन ट्रेंड खूब दिख रहा है जहां लोग अपने खास और आकर्षक मोजे पहनकर फैशन की नई मिसाल पेश कर रहे हैं. अब मोजे सिर्फ पैर गर्म रखने के लिए नहीं होते. ये आपके कपड़ों का एक ज़रूरी हिस्सा बन चुके हैं. चाहे घुटने तक के मोजे हों या रंग-बिरंगे प्रिंट वाले मोजे, हर कोई इन्हें अपने अंदाज में पहन रहा है. हम जानेंगे कि आप कैसे इस नए ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं और अपने पहनावे को एक लुक दे सकते हैं.
हैली बीबर का फैशन के फ्लो
हैली बीबर जैसी मशहूर हस्तियों से सीखें, जो अपने फैशन सेंस के लिए फेमस हैं. वे खेल से प्रेरित या स्टाइलिश ड्रेस के साथ अलग-अलग तरह के मोजे पहनती हैं, जो उनके पहनावे को खास बनाते हैं. इससे उनका लुक और भी आकर्षक और नया लगता है. आप उनके लुक से सीख सकते हैं. आप अपने पहनावे को साधारण रख सकते हैं या फिर अलग-अलग रंगों के साथ मिला-जुला सकते हैं. साथ ही, अलग प्रिंट्स के मोज़े ट्राई करके देखें, यह आपके लुक को और भी दिलचस्प बना देगा.
जेंस जानें कैसे चुने मोजें
पुरूषों के लिए जानें आज -कल किस तरह के फैंस वाले मोजे चले हैं. ओपन-टो सैंडल्स, फ्लिप-फ्लॉप्स या स्लाइडर्स के साथ मोजे पहनना एक अच्छा ऑप्शन है. इसे शॉर्ट्स, लिनन पैंट्स या स्लिम-फिट ट्राउजर्स के साथ जोड़कर आप अपने लुक को और भी शानदार बना सकते हैं.
आरामदायक लेकिन स्टाइलिश
यदि आप ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहते और आरामदायक लुक पसंद करते हैं, तो तापसी पन्नू की तरह साधारण रंग के मोजे चुनें और उन्हें सादी जीन्स और स्नीकर्स के साथ मैच करें.
फैशन के शौकीन के लिए
सारा जेसिका पार्कर की तरह यदि आप फैशन को अपना बीच नाम मानते हैं, तो घुटने तक के मोजें चुनें और उन्हें ब्लॉक हील्स और कम सामान के साथ पहनें.
कैसे चुने मोजे जानें ट्रिक्स
- टखने तक, घुटने तक या क्रू लंबाई के मोजे के साथ खेलें.
- टाइट्स, डेनिम्स या छोटी स्कर्ट्स के साथ घुटने तक के मोजे पहनें.
- टाइट पैंट्स, साइड-स्लिट मैक्सी ड्रेसेस या स्पोर्ट्स टाइट्स के साथ क्रू मोजे चुनें.
- पतली बटन-डाउन शर्ट या फ्लोरी टॉप्स के साथ इन्हें मिलाएं.
- सैंडल्स, शीर टॉप या स्नीकर्स के साथ लैसी मोजे पहनें.
यह भी पढ़ें :
शिमला, मनाली छोड़, इन पांच जगहों पर घूमें हिमाचल में, कम खर्च और वहां से भी सुंदर नजारे