Style Tips For Apple Shaped Women:  कभी भी किसी भी महिला की स्टाइल (Style Tips) को कॉपी करने से पहले ये जान लीजिए कि आपका बॉडी टाइप (Body Type) क्या है. ये बात सभी को समझना जरूरी है कि जो ड्रेस एक महिला पर अच्छी लग रही है जरूरी नहीं कि वो दूसरी महिला पर भी अच्छी ही लगेगी. हर महिला का फिगर अलग होता है. बॉडी टोन, हाईट और साइज- स्टाइलिंग के लिए सब कुछ मेटर करता है. इसलिए ये जरूरी है कि किसी की भी नकल करने से पहले अपने बॉडी टाइप को समझ लें. अलग अलग शेप्स की लिस्ट में एक शेप होता है एप्पल शेप.


जानिए क्या होती है एप्पल शेप फिगर?


एप्पल शेप एक किस्म का बॉडी टाइप है. एप्पल शेप में हिप्स के कंपेरिजन में ब्रेस्ट पोर्शन ज्यादा हेवी होता है. ऐसी महिला या लड़कियों के पैर और बाजू भी स्लिम होते हैं. इसका मतलब ये है कि एप्पल शेप वूमेन जो भी पहने उन्हें उसमें अपनी अपर और लोअर बॉडी में बैलेंस बनाना होगा. चलिए जानते हैं उसके लिए आप किस तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं.


ऐसे लोअर पहनें


एप्पल शेप्ड लेडीज को ऐसे लोअर यानि कि जींस या फिर ट्राउजर वही चुनना चाहिए जो एकदम स्किन फिट या टाइट फिट हो. क्योंकि एप्पल शेप्ड वूमेन और पैर पतले होते हैं. जिससे उनका शेप भी अच्छा दिखता है. हालांकि बेगी पेटर्न या लूज पेटर्न भी उन पर काफी फबेगा. जो दोनों पोर्शन को बैलेंस भी करेगा. ऐसी लड़कियों पर बूट कट भी अच्छा लगता है.  


ऐसा हो अपर वियर


अपर वियर की नेकलाइन पर खास ध्यान दें. अपर वियर की नेकलाइन वी नेक या लॉन्ग नेक लाइन होगी तो अच्छा लगेगा. ये आपको स्लिम लुक देगा. इसके अलावा ड्रेस की स्लीव्स अगर छोटी हो तो, उन्हें फिट रखें. लॉन्ग स्लीव्स होने पर उन्हें लूज फिट पेटर्न में चुन सकते हैं.


मिडी या दूसरी ड्रेस


एप्पल शेप्ड वूमेन हर तरह की ड्रेस में सुंदर लग सकती हैं. जरूरत बस अपर और लोअर पोर्शन में संतुलन बनाए रखने की है. इसलिए ड्रेस या मिडी या जो भी पेटर्न चाहें वो ऐसा चुनें जिसमें हाथ और पैर पतले न दिखें. ऐसे  शेप वाली लेडीज हर तरह की समर ड्रेस और ऑफ शोल्डर ड्रेसेज भी बहुत जंचती है.


ये भी पढ़ें 


क्या शादी के बाद पैसों को लेकर होती है लड़ाई? जानिए क्या है इसकी वजह


प्रेग्नेंसी में भी स्टाइलिश लगीं सोनम कपूर, जानिए बेबी बंप के साथ कैरी कर सकते हैं कैसी ड्रेसेज?