Style Tips For Outing With Partner In Monsoon: मानसून (Monsoon) में जब हल्की फुल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो जाए तो पार्टनर का हाथ थाम कर कौन नहीं घूमने निकल जाना चाहेगा. लेकिन डर ये लगता है कि हल्की बारिश की फुहार अगर तेज बारिश में तब्दील हो गई तब क्या होगा. वैसे भी गर्मी और सर्दी की तरह बरसात का भी अपना अलग मिजाज है. जिसके अनुसार खुद को स्टाइल (Monsoon Style) करना आसान नहीं है. बहुत सी बातों का ख्याल रखना पड़ता है. ताकि, घूमने का मजा खराब न हो. तो चलिए आपको बताते हैं कि घूमने जाने से पहले आपको किस तरह करना चाहिए खुद को रेडी.
एंकल लेंथ ड्रेस चुनें
बाहर घूमने जाते समय ऐसी ड्रेस चुनें जो एंकल लेंथ हों. ताकि आपको ये टेंशन न हो कि चलते समय उड़ने वाले छींटे आपकी ड्रेस खराब कर देंगे. जब ड्रेस का टेंशन कम होगा तब ही तो आप फुहारों का मजा ले सकेंगी.
जैकेट या श्रग साथ रखें
बारिश में घूमने का प्लान हो तो छाता या रेनकोट तो साथ रहता ही है. अपने साथ जैकेट या श्रग भी जरूर रखें. हल्की फुहारों में ज्यादा देर रहने पर भी कपड़े झीने दिखते हैं और चिपकने लगते हैं. ऐसा होने पर आप जैकेट या श्रग कैरी कर टेंशन फ्री हो सकती हैं.
वॉटर प्रूफ मेकअप करें
वैसे तो बारिश का मजा लेने निकलें तो मेकअप न करने में ही समझदारी है. इसके बावजूद मेकअप करना पसंद ही हो या फिर सिर्फ आई लाइनर या लिपस्टिक ही लगानी हो तो वॉटरप्रूफ चुनें. ताकि बारिश में भीगा चेहरा कहीं मेकअप मिटने के निशानों से बदरंग नजर न आए.
ऐसा फेब्रिक चुनें
इस मौसम के लिए ऐसा कोई फेब्रिक न चुने जो बहुत आसानी से शरीर में चिपकता हो. क्योंकि ऐसा फेब्रिक आपको परेशान करके रख देगा. सिल्क या कोसा जैसा फेब्रिक भी न चुनें. कोई क्लासी फेब्रिक ही बारिश में आउटिंग के दौरान बेस्ट होगा.
कम एसेसरीज कैरी करें
बारिश में ज्यादा एसेसरीज कैरी करने के चक्कर में भी न रहे. बड़े बड़े झुमके, माला तो फिर भी ठीक हैं. चश्मा, कैप या घड़ी जैसी एसेसरीज इस मौसम में बेकार ही हैं. उन्हें संभालने के चक्कर में आप खुद आउटिंग का मजा किरकिरा कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंसी में भी स्टाइलिश लगीं सोनम कपूर, जानिए बेबी बंप के साथ कैरी कर सकते हैं कैसी ड्रेसेज?
कॉर्न पैनकेक बनाने की रेसिपी, बच्चों को खूब पसंद आएगी ये डिश