Style Tips: प्लस साइज और कम हाइट की लेडीज, कैसे टॉप कैरी करें कि लगें स्टाइलिश, यहां जानिए
Style Tips For Plus Size and Short Height Ladies: कभी चुनाव ऐसा गलत हो जाता है जो लुक को और हेवी बन देता है. इसलिए टॉप (Top) खरीदते समय Plus Size, Short Height लेडीज को कुछ खास सावधानियां रखनी चाहिए.
![Style Tips: प्लस साइज और कम हाइट की लेडीज, कैसे टॉप कैरी करें कि लगें स्टाइलिश, यहां जानिए Style Tips select these types of tops if you are plus size and short height lady Style Tips: प्लस साइज और कम हाइट की लेडीज, कैसे टॉप कैरी करें कि लगें स्टाइलिश, यहां जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/1495ec9cfc6f99993ff24b5638ea80ed1658740560_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Know How Plus Size And Short Height Ladies Should Choose Tops: प्लस साइज (Plus Size) और कम हाइट (Short Height) की लेडीज की अपनी अलग परेशानियां हैं. खासतौर से कपड़े चुनने के मामले में. उसमें भी अगर टॉप चूज करना हो तो उन्हें कई बातें सोचनी पड़ती हैं. जिसके चलते कई प्लस साइज लेडीज या तो ऐसे कपड़े चुनती ही नहीं जिसमें टॉप पहनने की नौबत आए, या फिर कभी चुनाव ऐसा गलत हो जाता है जो लुक को और हेवी बन देता है. इसलिए टॉप खरीदते समय प्लस साइज और कम हाइट की लेडीज को कुछ खास सावधानियां रखनी चाहिए.
कॉन्शियस न हों
ये बात सबसे पहले जरूरी है. ये समझ लीजिए कि आप कुछ भी पहनें उसका लुक आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा. जो भी वियर करें उसे पूरे एटिट्यूड और कॉन्फिडेंस के साथ पहनें. आप खुद ही झेंपी हुई लगेंगी तो दूसरों को भी आपके स्टाइल सेंस पर डाउट होगा.
सही फैब्रिक चुने
अपनी पसंद का टॉप चुनते समय फैब्रिक का ध्यान जरूर रखें. ऐसा कोई फैब्रिक न चुने जो बहुत फूला हुआ हो या पफी हो. इससे आपका लुक और खराब नजर आएगा.
स्लीव्स का भी रखें ध्यान
स्लीव्स की डिजाइन का भी ध्यान रखना जरूरी है. बैगी शेप या बैलून शेप स्लीव्स वाले टॉप न चुनें. स्किन फिट स्लीव्स या फिर वन फोर्थ स्लीव्स वाले टॉप बेस्ट लगेंगे.
चौड़ी नेक लाइन न चुनें
टॉप ऐसे गले वाले बिलकुल न चुनें जो नेक लाइन को ब्रॉड दिखाएं. वी शेप या लॉन्ग नेकलाइन वाले टॉप ज्यादा बेहतर होंगे. जो हेवी लुक नहीं देंगे.
रिविलिंग टॉप न चुनें
ऐसे टॉप न चुनें जिसमें पेट बहुत ज्याद दिखाई दे. इस तरह स्टाइल करके आप खुद लोगों को बॉडी शेमिंग का मौका देंगी. पेट को छुपाने की कोशिश न करें लेकिन उसे बेवजह दिखाने की भी कोशिश न करें. अगर अच्छा स्कर्ट या जींस पेयर कर, शेप ठीक रख सकती हैं तो ही क्रॉप टॉप ट्राई करें.
स्ट्रिप्स का रखें ख्याल
प्लस साइज वालों को कपड़े पर पड़ी धारियों का भी ख्याल रखना चाहिए. ये धारियां ऐसी होनी चाहिए जो वर्टिकल हों. हॉरिजॉन्टल धारियां और हेवी लुक दिखाती हैं.
ये भी पढ़ें
धन संपत्ति और मनचाहा वर की है चाहत तो सावन शिवरात्रि को शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
प्रोटीन से भरपूर हैं ये सलाद, खाना स्किप कर रहे हैं तो जरूर खाएं ऐसी सलाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)