गर्मियों में शूज पहनने से हो रही है दिक्कत... तो इन स्टाइलिश फुटवियर को जरूर करें ट्राई
गर्मी के दिनों में हर कोई आरामदायक ड्रेस और फुटवियर पहनना चाहता है. ऐसे में कुछ स्टाइलिश फुटवियर आप ट्राई कर सकती हैं.
![गर्मियों में शूज पहनने से हो रही है दिक्कत... तो इन स्टाइलिश फुटवियर को जरूर करें ट्राई Summer footwear Tips If you are facing problem in wearing shoes then try these stylish footwear गर्मियों में शूज पहनने से हो रही है दिक्कत... तो इन स्टाइलिश फुटवियर को जरूर करें ट्राई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/23df73cde7fd9064838cb1b936d504ab1713523399407979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गर्मी का मौसम आते ही लोग फ्री कपड़े और आरामदायक जूते-चप्पल पहनना पसंद करते हैं. ताकि पसीने और चिपचिपे पन से आराम पा सके. ऐसे में लोग खासकर लड़कियां नए-नए स्टाइलिश फुटवियर का सिलेक्शन करती हैं.
कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें जूते पहनने पर गर्मी के मौसम में स्किन लाल, फुंसियां होना, पैरों में सूजन आना जैसे दिक्कत होने लगती है. इससे बचने के लिए और गर्मी के दिनों में खूबसूरत स्टाइलिश फुटवियर पहनने के लिए हम आपको कुछ लेटेस्ट कलेक्शन के बारे में बताएंगे. इन फैशन टिप्स को अपनाकर आप भी अपना लुक बेहतरीन कर सकती हैं.
ट्राई करें राजस्थानी चप्पल
ड्रेस के हिसाब से फुटवियर पहनना बेहद जरूरी होता है, नहीं तो यह आपके लुक को खराब कर देता है. ऐसे में गर्मी के मौसम में लेदर सैंडल पहनना काफी आरामदायक और हवादार होता है. लेदर की सैंडल में आप पतली बद्दी वाली स्लिपर्स लें सकती हैं. कोल्हापुरी चप्पल और राजस्थानी चप्पल भी गर्मी के मौसम में काफी आरामदायक मानी जाती है. इसमें हवा पास होने की जगह होती है, जिससे पैरों में पसीना नहीं आता और एलर्जी होने का भी डर नहीं होता है.
ये भी हैं बेस्ट ऑप्शन
इसके अलावा म्यूल्स को भी आप गर्मी के मौसम में ट्राई कर सकती हैं. यह एक जूते का प्रकार है जिसमें ऊंची एड़ी होती है यह आपके फैशन में चार चांद लगा देती है साथ ही चलने में आरामदायक होती है. गर्मी के मौसम में अधिकतर महिला इसकी खरीदारी कर रही है.
गर्मी के दिनों में आरामदायक सैंडल पहनना चाहती है, तो एस्पॉड्रिल्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसकी बनावट हल्की सामग्री से होती है. अधिकतर महिलाएं इसे खासकर गर्मी के दिनों में पहनना पसंद करती है.
इन सबके अलावा आप क्रॉक्स को भी ट्राई कर सकती हैं. इसके अलावा कुछ बातों का ध्यान रखें जब भी आप जूते चप्पल पहने तो अपने पैरों का ध्यान जरूर रखें, क्योंकि गर्मी के दिनों में पसीना आने से पैरों में दिक्कत हो सकती है. नियमित रूप से पैरों को धोना शुरू कर दें.
यह भी पढ़ें: Hair Styling Tips: फ्रिजिनेस के चलते नहीं बना पाती कोई हेयर स्टाइल, तो ऐसे करें बालों की देखभाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)