जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान उनका एक से बढ़कर एक स्टनिंग लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक्ट्रेस अपनी स्टाइलिश उपस्थिति के साथ ड्रेसिंग ट्रेंड को खत्म कर रही हैं. इस दौरान वह कई ऐसी आकर्षक आउटफिट पहन रही हैं, जो न केवल उनकी अपकमिंग फिल्म की थीम को दर्शा रही है बल्कि नए-नए ट्रेंड्स भी सेट कर रही है. हाल ही में उनके कुछ बेहतरीन लुक्स वायरल हो रहे हैं, जिन्हें डीकोड करना बनता है. आइये देखते हैं. 






जान्हवी कपूर के स्पोर्टी ग्लैमरस लुक


हाल ही में जान्हवी ने एक शानदार बॉडीकॉन ड्रेस कैरी किया, जिसमें उनका लुक मंत्रमुग्ध करने वाला है. वहीं, इस बार उन्होंने खुद को छह गज की खूबसूरत साड़ी में ग्रेसफुली कैरी किया, जिसके साथ स्टेटमेंट ब्लाउज मुख्य आकर्षण रहा. अपने इस अद्भुत फैशन के साथ, डीवा ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाकर रख दिया. 






जान्हवी ने वीकेंड पर भी फैंस को ट्रीट देते हुए, तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसके साथ कैप्शन दिया, "ट्रेलर डे (लाल दिल इमोजी) #MrandMrsMahi" इन तस्वीरों में वह ग्लैम वाइब्स बिखेरते हुए देखी जा सकती हैं. इस दौरान वे एक ओम्ब्रे साड़ी में नजर आ रही हैं. 


जान्हवी की साड़ी जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लेबल से है और इसमें लाल और नीले रंग के शानदार रंगों के साथ एक शानदार ओम्ब्रे पैटर्न दिया गया है. उन्होंने इस दौरान साड़ी को खूबसूरती से अपने चारों ओर लपेटा और डिजाइनर ब्लाउज के साथ अपने लुक को पूरा किया.  इस स्लीवलेस लाल सेक्विन ब्लाउज में एक स्वीटहार्ट नेकलाइन दिया गया है, जिसके पीछे '6 माही' लिखा है. 






जान्हवी के इस लुक को सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट अमी पटेल ने स्टाइल किया है, इस स्टाइलिश साड़ी लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कानों में सिल्वर हूप इयररिंग्स और हाई हील्स की एक जोड़ी को कैरी किया. जबकि मेकअप आर्टिस्ट रिवेरा लिन ने एक्ट्रेस को न्यूड आईशैडो, मस्कारा-कोटेड पलकें, गहरी भौहें, स्मज्ड काजल, ब्लश्ड गाल, ग्लोइंग हाइलाइटर और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक के साथ जान्हवी का मेकअप पूरा किया. वहीं, हेयर स्टाइलिस्ट मार्से पेड्रोज़ो की मदद से, जान्हवी ने अपने चमकदार बालों को सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल किया और इसे साइड पार्टीशन कर खुला छोड़ दिया.