Take Ideas from celebs to select neckpieces for ganesh chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी के मौके पर खास दिखने के लिए आपने पूरी तैयारी कर ली है पर ज्यूलरी खासकर नेकपीस को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपकी मदद किए देते हैं. यहां देखें कुछ सेलिब्स को और उनके नेकपीस पसंद आने पर अपने लिए भी ऑर्डर करें कुछ ऐसा ही खास जो आपकी ड्रेस में चार चांद लगा दे. पोल्की से लेकर स्टोन तक, कुंदन से लेकर डायमंड तक, यहां बहुत सी वैरायटी है.


आलिया –


आप भी आलिया की तरह कुछ मिक्स एंड मैच पहन सकते हैं. उन्होंने ब्लू ड्रेस के साथ कुंदन और पोल्की का पिंक कलर का चोकर पहना है. इसे और स्पेशल लुक देने के लिए उन्होंने मैचिंग बेंदी लगाई और कान में कुछ नहीं पहना. बालों को पीछे बांधकर आप भी ये लुक अपना सकती हैं.




सारा –


सारा ने डायमंड की एलिगेंट ज्यूलरी पहनी है जो इंडियन और वेस्टर्न दोनों के साथ जाती है. ये पेंडेंस सेट है जिसमें छोटे से ईयररिंग्स भी हैं. डायमंड ज्यूलरी सीक्वेंस वर्क की ड्रेसेस के साथ जाती है. इसे किसी भी कलर की ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है. 




तारा –


तारा ने लहंगे के साथ पोल्की और कुंदन का हार पहना है जिसमें कान के झुमके भी हैं. इससे तारा का लुक कंप्लीट लग रहा है. पोल्की और कुंदन की खास बात यह होती है कि इसे किसी भी कलर की ड्रेस के साथ पेयर किया जा सकता है. हाथ में कंगन आपके लुक को और बढ़ा देंगे.




जान्हवी –


अगर कुछ हेवी पहनना चाहते हैं तो जान्हवी की तरह नेकलेस चुन सकते हैं. डीप गले के ब्लाउज के साथ ये हैवी नेकलेट कट डायमंड्स से बना है. मिरर वर्क की ड्रेस के साथ ये बहुत ही खूबसूरत लगेगा. ध्यान रहे कि जब नेकलेस इतना हेवी हो तो ईयररिंग्स छोटे ही पहनें ताकि नेकपीस का अट्रैक्शन बना रहे.




कियारा –


कियारा ने महरून और डार्क रेड साड़ी के साथ कुंदन का नेकपीस पहना है. ये बड़े कुंदन बहुत ही साफ तरह से माला में पिरोए गए हैं. मिरर और गोटोवर्क की ड्रेस के साथ ये नेकपीस आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगा. 




यह भी पढ़ें:


Health and Fitness Tips: Liver को रखना चाहते हैं स्वस्थ? तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल 


Kitchen Hacks: बनाना है हेल्दी ब्रेकफास्ट? तो झटपट बनाएं पनीर चीला, जानें रेसिपी