Best Place For Wedding Outfit: भारतीय शादी ( Indian wedding) की बात ही अलग है. यह उत्सव के तरह मनाया जाता है. ये शादियां रंगो और उत्सव से भरी होती है. इसमें रंग होता है, खुशी होती है, परंपराएं होती है रीति रिवाज होता है, मिलना जुलना होता है और खूब सारे फंक्शन और फंक्शंस के लिए ढेर सारी तैयारियां. अब इस उत्सव के लिए लड़कियां खुद को कैसे तैयार करें कौन से कपड़े पहने कहां से कपड़े खरीदें ये चिंता बनी रहती है. एक बार तो लड़कियों को यह समझ में नहीं आता है कि शादी की शॉपिंग कहां से की जाए, जहां कपड़े भी अच्छे मिल जाए और बजट भी कम न पड़े. इसके लिए आपको कहीं बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप दिल्ली में ही शॉपिंग कर सकती हैं. यहां एक से बढ़कर एक मार्केट है जहां पर ब्राइडल लहंगे से लेकर डिजाइनर साड़ी, शरारा, सूट फुटवियर तक मिल जाएंगे.
वेडिंग शॉपिंग के लिए ये हैं दिल्ली के मशहूर मार्केट
1.चांदनी चौक: शादी की शॉपिंग के लिए चांदनी चौक ( Chandni Chowk) एक बेहतर ऑप्शन है. यहां पर आपको मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) , रितु कुमार ( Ritu Kumar) सब्यसाची ( Sabhysachi) जैसे बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर के कॉपी किए हुए डिजाइनर लहंगे Designer Lehnga), साड़ियां और सूट बहुत ही कम दाम में मिल जाएगें. बनारसी साड़ियों का भी यहां पर खूब बढ़ियां कलेक्शन है, साथ ही जूलरी का भी हब है जहां से आप अपने ऑउटफिट के हिसाब की जूलरी ले सकती हैं
2.गांधी मार्केट : शादियों के कपड़े के लिए गांधीनगर एक बेहतर ऑप्शन है. शादियों में कितना खर्चा होता है यह तो हम सब जानते हैं. ऐसे में कम दाम में कुछ लेना हो तो गांधी मार्केट का रुख कर सकते हैं. गांधी मार्केट को एशिया का सबसे बड़ा टैक्सटाइल हब के रूप में जाना जाता है. यहां से आप अपने पसंदीदा ड्रेस काम दामों में खरीद सकती हैं.
3.लाजपत नगर मार्केट: शादी की खरीदारी के लिए लाजपत नगर भी एक अच्छा ऑप्शन है. यहां आप काफी कम बजट में अपने पसंदीदा ड्रेस खरीद पाएंगीं,यहां पर स्टाइलिश कपड़ों के साथ मैचिंग ज्वैलरी भी आपको साथ साथ मिल जाएगी.
4.लक्ष्मी नगर मार्केट: शादी की शॉपिंग के बात आए और लक्ष्मी नगर मार्केट ( Lakshmi Nagar Market)का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. लक्ष्मी नगर मार्केट शादी की शॉपिंग के लिए फेमस है. आपको यहां वह हर चीज मिल जाएगी जो पहनकर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं. रंग बिरंगी पोटली लेनी हो या फुटवियर लेने हो यह बाजार काफी रिलाएबल और परफेक्ट है.
5.करोल बाग: करोल बाग ( Karol Bgh) से शादी की शॉपिंग करना एक अच्छा विकल्प है. यहां पर आपको काफी किफायती दामों में अच्छे और डिजाइनर साड़ी और सूट मिल सकते हैं. करोल बाग वो जगह है जहां से आप खरीदारी करके अपने आप को शादी में जरा हटकर रिप्रेजेंट कर सकती हैं.
6.रजौरी गार्डन: अगर आपका बजट बहुत अच्छा है तो आप रजौरी गार्डन भी विजिट कर सकती हैं. राजौरी गार्डन में महंगे डिजाइनर लहंगे और साड़ी किराए ( Designer Lehnga And Saree On Rent) पर भी मिलते हैं. यहां से आप अपनी पसंदीदा आउटफिट लेकर अपने दिन को खास बना सकती हैं
ये भी पढ़ें-Wedding Outfit: शादी में होना है थोड़ा हटके तैयार, तो संजना सांघी के इन लहंगों पर डालें नजर