पुरानी लिपस्टिक फेंके नहीं, बल्कि ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल, मिनटों में बनेगी ग्लॉसी
Lipstick Hacks: लिपस्टिक को दोबारा यूज करने लायक बनाने के लिए आप कुछ आसान से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन टिप्स से आप खराब लिपस्टिक को सही कर सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका क्या है?
Dry Lipstick : हर महिला के मेकअप किट में लिपस्टिक जरूर होता है. यह महिला के मेकअप किट का अहम हिस्सा है. ऑफिस जाना हो या फिर फंक्शन में हर छोटे से छोटे मौके पर महिलाएं लिपस्टिक लगाती हैं. कुछ महिलाओं के पास लिपस्टिक की इतनी वैरायटीज होती हैं कि वह सभी लिस्टिक यूज नहीं कर पाती हैं, जिसकी वजह से लिपस्टिक सूखने लगती हैं. वहीं, अगर आप इन सूखी लिपस्टिक को लगा लेती हैं तो इससे आपकी खूबसूरती पर असर पड़ता है. ऐसी स्थिति में परेशान न हों. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप अपनी पुरानी लिपस्टिक को री-यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
नारियल तेल की लें मदद
स्किन और बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नारियल तेल का बहुत ही बड़ा योगदान रहता है. लिपस्टिक को दोबारा यूज करने के लायक बनाने के लिए आप सूखे हुए लिपस्टिक पर 3 से 4 बूंदें नारियल तेल की डालें. इसके बाद इसे बंद करके कुछ समय के लिए रख दें. करीब 5 से 7 मिनट बाद इस लिस्टिक यूज करने के लायक हो सकती हैं.
गर्म पानी का करें इस्तेमाल
सूखी लिपस्टिक को दोबारा यूज करने लायक बनाने के लिए गर्म पानी असरदार हो सकता है. इसके लिए 1 कटोरी में गर्म पानी लें. इसके बाद इसमें लिपस्टिक को कुछ समय के लिए छोड़ दें. अब 2 से 3 मिनट बाद इसे अपने लिपस्ट पर लगाएं.
एलोवेरा जेल में करें मिक्स
सूखी या बची हुई लिपस्टिक को दोबारा यूज के लायक बनाने के लिए सूखी हुई लिपस्टिक में एलोवेरा जेल मिक्स करें. इसके बाद फ्रेश एलोवेरा जेल को अच्छे से पीसकर इसमें ड्राई लिपस्टिक डालें. कुछ देर बार यह यूज के लायक हो जाएगी.
सूखी लिपस्टिक को यूज करने के लायक बनाने के लिए आप इन नुस्खों का सहारा ले सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि अगर लिपस्टिक की डेट एक्सपायर हो चुकी है तो इसका इस्तेमाल न करें. इससे आपके लिप्स खराब हो सकते हैं.