Kanjeevaram Saree : कांजीवरम साड़ियां दक्षिण भारत की एक प्रसिद्ध हस्तशिल्प विरासत हैं.  कांजीवरम तमिलनाडु के एक छोटे से कस्बे का नाम है जहां ये साड़ियां सदियों से बुनी जा रही हैं. ये साड़ियाँ 100% शुद्ध सिल्क से बनती हैं और इन पर विभिन्न प्रकार के जटिल डिजाइन और मोटिफ बुने जाते हैं. गोल्ड जरी और कॉटन जरी इनकी सबसे प्रमुख विशेषताएं हैं. कांजीवरम साड़ियों का अनूठा डिजाइन और कारीगरी आज भी उन्हें विशेष बनाती है.


इन सुंदर साड़ियों की लोकप्रियता को देखते हुए बाज़ार में इनकी नकली कॉपियां भी काफी मिलने लगी हैं. ऐसे में एक असली कांजीवरम साड़ी की पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है. हालाँकि, कुछ बातों का ध्यान रखकर आप आसानी से असली कांजीवरम साड़ी की पहचान कर सकते हैं. आइये जानें कैसे करें असली कांजीवरम साड़ी की पहचान.


वजन
असली कांजीवरम साड़ी भारी नहीं होती है क्योंकि इसमें अधिकतर सिल्क का प्रयोग किया जाता है. असली कांजीवरम साड़ियां बहुत हल्की होती हैं क्योंकि ये शुद्ध सिल्क से बनी होती हैं. नकली साड़ियों में मिश्रित सिल्क का इस्तेमाल होता है जिससे वे भारी हो जाती हैं. इसलिए अगर साड़ी भारी लग रही है तो मान सकते हैं कि वह असली नहीं है. 


धागा
असली कांजीवरम साड़ियों में रेशमी धागे का इस्तेमाल होता है जो बहुत ही महीन और चमकीले होते हैं, नकली साड़ियों में सस्ते और घटिया क्वालिटी के धागे लगे होते हैं. असली साड़ी के धागे मजबूत भी होते हैं और आसानी से टूटते नहीं. इसलिए धागों की क्वालिटी और टिकाऊपन की जांच कर लें.यह असली कांजीवरम साड़ी की पहचान का एक अच्छा तरीका है. 


डिजाइन और पैटर्न
कांजीवरम साड़ियों में आमतौर पर बड़े डिजाइन और परंपरागत पैटर्न होते हैं. असली कांजीवरम साड़ियों पर बुने गए डिजाइन और पैटर्न बेहद जटिल और खूबसूरत होते हैं.इन डिजाइनों में सिल्क पर हाथ से की गई बारीक कढ़ाई दिखती है.नकली साड़ियों पर आसान और सरल डिजाइन होते हैं जो मशीन से बने होते हैं. 


रेवर्स साइड पर डिज़ाइन
असली कांजीवरम साड़ी की पहचान के लिए उसके पल्लू या डिज़ाइन वाले हिस्से को उलटकर देखें. अगर आपको डिज़ाइन की दूसरी तरफ धागे दिखाई दे रहे हैं, तो यह असली है. 

दाम और टैग
अगर आपको कांजीवरम साड़ी बहुत ही सस्ती मिल रही है, तो आपको सतर्क रहना चाहिए. अधिकतर असली कांजीवरम साड़ियां महंगी होती हैं. कई बार असली कांजीवरम साड़ी पर मैन्युफैक्चरर का लोगो या टैग भी लगा होता है. 


ये भी पढ़ें: Death Philosophy: इन 6 बातों का ध्यान न रखने वाले मनुष्य की उम्र हो जाती है कम, विदुर ने धृतराष्ट को बताए थे ये सीक्रेट