Fashion Tips : महिलाओं के लिए मैक्सी ड्रेस काफी कंफर्टेबल होती है. खासतौर पर गर्मी और मानसून के सीजन में मैक्सी ड्रेस कैरी किया जा सकता है. इन दिनों इस ड्रेस की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है. ऐसे में मार्केट में भी अलग-अलग डिजाइन के स्टाइलिश मैक्सी ड्रेस आ रहे हैं. इन स्टाइलिश ड्रेस के साथ अगर आप अच्छा सा स्टाइलिश फुवियर कैरी करती हैं, जो इससे आपके लुक में चार-चांद लग सकता है. आइए जानते हैं मैक्सी ड्रेस के साथ कैसे फुटवियर पहन सकते हैं.
पहनें वेजेस
अधिकतर मैक्सी ड्रेस हल्की सी ढीली होती है. ऐसे में इस ड्रेस की वजह से महिलाओं की हाइट थोड़ी कम लगने लगती है. ऐसे में अगर आप मैक्सी ड्रेस के साथ वेजेस फुटवियर कैरी करती हैं तो आपका लुक काफी बेहतर नजर आ सकता है. इसके अलावा वेजेस की हील्स भी आपके लिए काफी कंफर्टेबल हो सकती हैं. हालांकि, अगर आप हील्स पसंद नहीं करते हैं तो फ्लैट वेजेस भी पहन सकती हैं.
बैली से करें लुक को परफेक्ट
मैक्सी के साथ आप बैली फुटवियर भी कैरी कर सकती हैं. बैली एक ऐसा फुटवियर है, जो डेली यूज के साथ-साथ कैजुअल ऑकेजन पर भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. मार्केट में आपको कई तरह के बैली मिल जाएंगे. इन बैली से आप अपने लुक को दूसरों से हट कर बना सकते हैं.
ट्राई करें लॉफर्स
मैक्सी ड्रेस में अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो लॉफर्स ट्राई करें. यह फुटवियर काफी कंफर्टेबल होता है. ऑफिस हो या फिर किसी पार्टी में भी आपके लिए यह फुटवियर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. मैक्सी ड्रेस के साथ मैचिंग लॉफर्स आपके लुक को परफेक्ट बना सकता है. यह आपको दूसरों से थोड़ा अलग लुक देगा.
ये भी पढ़ें
इन खेलों से तेज होगा बच्चों का दिमाग, मोबाइल की जगह ये खेलने के लिए करें मोटिवेट
हर फिगर के लिए अलग होती है स्टाइल, एप्पल शेप्ड वूमेन के लिए कैसी ड्रेस होंगी बेस्ट