Diwali Fashion Ideas For Couple: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. इस समय हर कोई तरह-तरह की तैयारियां कर रहा है. ऐसे में दिवाली के मौके पर क्या पहना जाए ये भी एक अहम सवाल हो जाता है. वैसे भी दिवाली पर नए कपड़े खरीदने का चलन काफी पुराना है जिसमें नए-नए तरह के फैशन आइडियाज एडऑन होते रहते हैं. काफी समय से ये चलन भी बढ़ा है जिसमें कपल एक-दूसरे को कांप्लीमेंट करते हुए कपड़े चुनते हैं और एक पेयर के तौर पर सबसे अलग दिखने की कोशिश करते हैं. कोई एक जैसे रंग के कपड़े बनवाता है तो कोई कांट्रास्ट सेलेक्ट करता है. जानते हैं कि कौन से कलर कांबिनेशंस कपल के ऊपर अच्छे लगते हैं और आजकल क्या ट्रेंड में है.
ब्लू और गोल्डन –
ब्लू और गोल्डन का कलर कांबिनेशन आजकल इन है. अगर आप कपड़े बनवाते समय ये कलर कांबनेशन चुनेंगे तो त्योहार के दिन आपका लुक बहुत ही खास लगेगा. इसमें पुरुष ब्लू कुर्ता और गोल्डन पैजामा बनवा सकते हैं. या ब्लू कुर्ता जिसमें गोल्डन वर्क को इसे चुन सकते हैं. वहीं महिलाएं ब्लू साड़ी विद गोल्डन वर्क का सेलेक्शन कर सकती हैं.
रेड विद गोल्डन और ग्रीन –
रेड कलर को एवरग्रीन की कैटेगरी में रखा जाता है. खासकर बात जब फेस्टिव सीजन की हो तो रेड कलर महिलाओं की पहली पसंद बन जाता है. इस कल को अगर गोल्डेन या ग्रीन कलर के साथ कंबाइन करेंगी तो फेस्टिवल के लिए यह कांबिनेशन और भी मुफीद लगेगा. यही नहीं पुरुष गोल्डेन शेरवानी और महिलाएं गोल्डेन साड़ी का कांबिनेशन भी पहन सकते हैं.
गोल्डेन और पिंक कांबिनेशन –
पिंक को भी त्योहारों का कलर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इस मौके पर आप और आपके पार्टनर ये कलर कांबिनेशन चुन सकते हैं. इसे आप ऐसे भी कैरी कर सकती हैं कि आप गोल्डन साड़ी पहनें और अपने पति को पिंक कुर्ता पैजामा में रेडी करें. जब आप दोनों त्योहारों पर साथ निकलेंगे तो आपके कपल को देखकर लोगों के मुंह से तारीफ निकल ही पड़ेगी.
ब्लश पिंक या पीची पिंक पेस्टल कलर्स –
काफी लंबे समय से पेस्टल कलर्स बहुत ट्रेंड में हैं. जबसे बॉलिवुड सेलिब्रेटीज ने ये कलर पहने हैं हर कोई पेस्टल शेड्स ही लेना चाहता है. पेस्टल शेड्स में अगर लाइट इम्ब्रॉयडरी हो तो फेस्टिवल के लिए एक बढ़िया च्वॉइस बन जाता है. इसमें भी अगर ब्लश पिंक या पीची पिंक कलर चुनते हैं तो ये सिंपल होने के साथ ही फेस्टिवल के लिए परफेक्ट लगते हैं. ये कांबिनेशंस चुनते समय आप दोनों बिलकुल सेम आउटफिट का भी सेलेक्शन कर सकते हैं क्योंकि पेस्टल शेड्स का कांबिनेशन बहुत ही प्यारा लुक देता है.
ये भी पढ़ें: ऐसे सेट करें साड़ी की परफेक्ट प्लेट्स