ये सफेद चीज़ त्वचा के दाग धब्बे कम करने में है कारगर,एक बार जरूर कीजिए ट्राई, मिलेंगे चौंकाने वाले रिजल्ट
पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर चेहरे के लिए वरदान है इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होता है जो चेहरे को संक्रमण से बचाता है और स्किन को टाइट करके ग्लोइंग बनाता है.
Camphor For Skin:आजकल की अनहेल्थी लाइफस्टाइल और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की तरफ लोगों का रुझान उनके चेहरे पर कई तरह की असर छोड़ता है. खानपान का भी सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है कई बार ज्यादा ताला भुना खाने से चेहरे पर पिंपल्स होते हैं और फिर वो दाग धब्बे में बदल जाते हैं. इस दाग धब्बे को दूर करने के लिए लोग न जाने क्या कुछ करते हैं, लेकिन दाग धब्बे कम होने का नाम नहीं लेते ऐसे में इन दाग धब्बों को दूर करने के लिए कपूर का नुस्खा अपनाना चाहिए, यह बहुत ही दमदार नुस्खा है. इससे दाग धब्बे आसानी से दूर हो सकते हैं, क्योंकि कपूर में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होता है जो चेहरे को किसी भी संक्रमण से बचाता है और स्किन को टाइट करके ग्लोइंग बनाता है. कपूर को चेहरे पर लगाने के लिए आप इसे तीन चार चीजों में मिक्स करके पैक बना सकते हैं, आइए जानते इसके बारे में.
कपूर और नारियल तेल
नारियल तेल और कपूर दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जब नारियल तेल और कपूर को एक साथ चेहरे पर मिलाकर लगाते हैं तो इससे आसानी से त्वचा की गंदगी साफ होने के साथ दाग धब्बे की समस्या खत्म हो जाती है. एक चम्मच नारियल तेल में दो चम्मच कपूर को बारीक पीसकर मिलाएं. बता दें कि नारियल तेल में पाए जाने वाला लॉरिक एसिड स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है.
मुल्तानी मिट्टी और कपूर
कपूर और मुल्तानी मिट्टी चेहरे के दाग धब्बे दूर करने के साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. इनका इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक टुकड़ा कपूर को तोड़ कर पाउडर बना लें. अब इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा कर रखें. उसके बाद चेहरे को नार्मल पानी से वॉश करें. यह पैक डार्क स्पॉट को कम करके स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाएगा.
कपूर और बेसन
कपूर और बेसन चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे आसानी से दूर हो सकते हैं. कपूर और बेसन को लगाने के लिए एक चम्मच बेसन में एक कपूर को मिक्स करें.आप चाहे तो बेसन में कपूर का तेल भी मिला सकते हैं. अब पेस्ट बनाने के लिए गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर से 15 मिनट के लिए लगा कर रखें, इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे के डार्क स्पॉट की समस्या आसानी से दूर होती है.
कपूर और अरंडी का तेल
कपूर और अरंडी के तेल को मिक्स करके लगाने से चेहरा ग्लोइंग और हल्दी बनता है, इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच कपूर का पाउडर लें और उसमें दो चम्मच अरंडी का तेल मिक्स करें. अब इस मिश्रण को साफ चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए लगाएं और फिर सादा पानी से फेस साफ कर लें, इससे आपको चौकानेवाले रिजल्ट मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: Beetroot Chips Recipe: सलाद ही नहीं चुकंदर के चिप्स भी हैं शरीर के लिए बेहद फायदेमंद, बनाने का तरीका यहां सीख लीजिए