Carrot Hair Mask: सर्दियों के मौसम में चेहरे के साथ-साथ बालों का भी खास ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि इस मौसम में हम पानी कम पीते हैं शरीर हाइड्रेट नहीं रहता है और इसका खामियाजा हमारे बालों को भुगतना पड़ता है. बाल आसानी से ड्राई हो जाती हैं, और टूटकर गिरने लगते हैं. पोषण की कमी होने पर इनका टेक्सचर बिगड़ने लगता है, सबसे ज्यादा फ्रिजी हेयर परेशान करते हैं. ऐसे में आप गाजर को अपने बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. गाजर में भरपूर मात्रा में मिनरल्स और पोषक तत्व होते हैं जो बालों के लिए काफी जरूरी होते हैं. इसमें मौजूद विटामिन ए बालों को कंडीशनिंग करता है, इसके अलावा इसमें विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन बी 6, विटामिन b1, विटामिन b3, फाइबर, कैल्शियम और फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ और खूबसूरती बढ़ा सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि गाजर में मौजूद पोषक तत्व आपके बालों की जड़ों में ब्लड सरकुलेशन को सुचारू करते हैं जिससे बाल में ग्रोथ में मदद मिलती है और वक्त से पहले सफेद भी नहीं होते.
ड्राई हेयर के लिए गाजर का हेयर मास्क
सामग्री
- गाजर:1
- केला :1
- बादाम ऑयल:1 चम्मच
- दही:1 चम्मच
हेयर मास्क बनाने की विधि
सबसे पहले गाजर को छील लें और केले के साथ मिक्सर ग्राइंडर में ब्लेंड कर लें उसके बाद इसमें एक चम्मच बादाम का तेल मिला दें और फिर दो से तीन चम्मच दही डाल दें. इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर शैंपू करने से पहले बालों पर अप्लाई करें. 15 से 20 मिनट तक आप इससे बालों में रहने दें. आप चाहे तो इससे आधा घंटा या 45 मिनट तक भी लगा कर रख सकती हैं बाल धोने के बाद आपको खुद ही रिजल्ट मिल जाएगा बाल शाइनी और बेहतर लगने लगेंगे.
ऑयली बालों के लिए गाजर का मास्क
सामग्री
- गाजर:1
- सेब:1
- नींबू या विनेगर 1 चम्मच
हेयर मास्क बनाने की विधि
सबसे पहले गाजर और सेब को उबाल लें. गाजर और सेब को उबालने के बाद इसे मैश कर लें. इसमें नींबू या विनेगर का रस मिला लें. अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करके 10 से 15 मिनट के लिए सेटल होने के लिए छोड़ दें. शैंपू से पहले इन मिश्रण को बालों पर लगाएं.आप चाहे तो इसे आधा घंटा बाल पर लगा रहने के बाद इसे धो सकती हैं. इससे आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा.
बालों के लिए गाजर का तेल क्यूं जरूरी
सर्दियों के मौसम में बालों में फ्रिजीनेस हो जाती है, इसके लिए गाजर के तेल से आप मसाज करें.इसके अलावा अगर आप तेल को और भी ज्यादा पोषक तत्वों से भरपूर बनाना चाहती हैं तो इस में नारियल का तेल या ऑलिव ऑयल मिला सकती हैं. यह सर्दियों में बालों में मसाज करने के लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Walnut: अखरोट के छिलकों को फेंके नहीं, इसका ऐसे करें इस्तेमाल, शरीर को मिलेंगे कई फायदे