Attractve In Winter: सर्दियों का मौसम भले ही अपने साथ कितनी ही चुनौती क्यों न लाता हो लेकिन, महिलाएं इस मौसम में भी फैशन करना बंद नहीं करती. आप सभी ने सर्दियों में होने वाली शादी में महिलाओं को स्लीवलेस और बैकलेस कपड़ों में जरूर देखा होगा. महिलाएं अपने फैशन को बनाए रखने के लिए ठंड से भी लड़ने को तैयार रहती हैं. भले ही सामने से वो खुद को शानदार दिखाने की कोशिश करती हों लेकिन, अंदर से वह ठंड से ठिठुर रही होती हैं. कुछ पर ठंड इस कदर भारी पड़ती है कि वे शादी एक बाद हफ्तों तक बीमारी रहती हैं.
सर्दियों में अगर आप ठंड से बचना चाहती हैं और बिना अपने लुक को खराब किए शानदार और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इन टिप्स आजमा सकती हैं.
दुपट्टे की जगह इस्तेमाल करें गरम स्टॉल
ठंड के मौसम में आप अपने लहंगे के साथ दुपट्टे के बजाय एक भारी वेलवेट स्टॉल या कश्मीरी स्टॉल का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये स्टॉल आपको रेट्रो फील भी देगा और शरीर को गर्म रखेगा.
लहंगे के नीचे पहने फ्लीस टाइट्स
ठंड से बचने के लिए आप अपने लहंगे के नीचे न्यूड, वाइट या ब्लैक कलर की फ्लीस टाइट्स पहन सकती हैं. इनकी लंबाई थाई तक होती है और ये दिखाई भी नहीं देती. अगर आप नाच कूद भी करती हैं तो ये किसी की नजर में नहीं आएगा. इससे आपका शरीर एकदम गर्म रहेगा.
चुने गर्म फैब्रिक
सर्दियों में यदि आप किसी की शादी में जा रहे हैं या आपकी खुद की शादी है तो कपड़ो का चुनाव करते हुए गर्म फैब्रिक को चुने. अगर फंक्शन रात का है तो सिल्क या वेलवेट पहने. ये कपड़े आपको खूबसूरत लुक तो देंगे ही साथ ही आपके शरीर को अंदर से गर्म रखेंगे.
हाफ के बजाय पहने फुल ब्लाउज
सर्दियों में अपने लुक को बनाए रखने और ठंड से बचने के लिए हाफ के बजाय फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने. इन दिनों फुल स्लीव ब्लाउज भी चलन में है और कई शानदार डिजाइन में उपलब्ध है.