Cancer Survivors: मुंबई में खास तरह का फैशन शो 'फेस्टिवल ऑफ होप फाउंडेशन' का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में कैंसर सर्वाइवर्स ने रैंप वॉक किया था. यह फैशन शो इसलिए भी खास है क्योंकि, इसमें ऐसे लोगों ने रैंप वॉक किया था जो कुछ दिन पहले कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. आज ऐसे ही लोगों की कहानी बताएंगे जिन्होंने अपने शानदार जज्बे की वजह से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देते हुए एक बार फिर से जीने की तम्नना जगाई है. 


कैंसर होने के बाद पुखराज सिंह ने कैसे लड़ा


सबसे पहले हम बात करेंगे 60 साल के पुखराज सिंह (Pukhraj Singh) जी के बारे में. पुखराज सिंह बताते हैं कि जब इस साल के शुरुआत में उन्हें पता चला कि वह कमर के कैंसर से पीड़ित है. तो एक पल के लिए वह अंदर से टूट गए थे. लेकिन फैमिली और दोस्तों के सपोर्ट और इतने सारे लोगों की दुआओं ने उन्हें अंदर से मजबूती दी. 7 महीने के लंबे इलाज, कीमोथेरेपी और सर्जरी के बाद अब वह पूरी तरह से ठीक है. पुखराज सिंह बताते हैं कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जीतने के लिए शारीरिक, मानसिक और इमोशनली आपको बहुत ज्यादा मजबूत बने रहना पड़ता है. पुखराज सिंह आगे बताते हैं कि बीमारी से मरने का डर मुझे उतना ज्यादा परेशान नहीं कर रहा था क्योंकि हजारों लोगों की प्रार्थना मेरे साथ थी. 


कैंसर सर्वाइवर्स ने किया रैंप वॉक


कैंसर सर्वाइवर्स की इस अटूट भावना को सलाम करते हुए पिछले दिन 'फेस्टिवल ऑफ होप फाउंडेशन' ने एक फैशन शो का आयोजन किया था. इस फैशन शो का आयोजन शालिनी विग ने किया था. इस फैशन शो में पुखराज सिंह ने मशहूर फैशन डिजाइनर वरुण बहल के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे. पुखराज कहते हैं,'मुझे इस फ्लोरल डिजाइन के कोट में रैंप वॉक करने में बहुत ही अच्छा लगा. रैंप पर चलते हुए पुखराज सिंह का आत्मविश्वास देखने लायक था.' 


थायराइड कैंसर


कारा ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की निर्देशक कविता बग्गा भी इस फैशन शो का हिस्सा बनी थीं. कविता ने भी इस फैशन शो में रैंप वॉक किया था.  पिछले साल सितंबर में उन्हें पैपिलरी कार्सिनोमा (थायराइड कैंसर) का पता चला जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ. कुछ महीने तक थायरॉयडेक्टॉमी के जरिए कैंसर के इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. इस फैशन शो में वह भी रेड कलर का साटन का गाउन पहनकर रैंप वॉक करती नजर आईं. 


फैशन डिजाइनर वरुण बहल ने इस खास तरह के फैशन शो के बारे में ये कहा


वरुण बहल ने कहा इस तरह के फैशन शो के पार्ट बनने का यही कारण था कि मैं समाज के लिए हमेशा कुछ खास करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि व्यक्ति को हमेशा अपने कामों के जरिए समाज का भला करना चाहिए. ताकि समाज में एक सही संदेश जाए. इस फैशन शो के जितने भी कैंसर सर्वाइवर्स हिस्सा थे इनसे बढ़कर इनका इससे बेहतर समाज को क्या योगदान हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: शैंपू में ऐसी क्या चीज होती है, जो बाल खराब कर सकती है? हर रोज शैंपू करें कि नहीं ये भी समझें