Serum For Skin Glow: स्किन को हेल्दी और हाइड्रेट बनाने के लिए सीरम जरूर लगाना चाहिए. सीरम आपकी स्किन को माइस्चराइज करता है. सर्दियों में खासतौर से जब त्वचा रूखी होने लगती है आपको सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए. आप विटामिन सी और ई से घर पर भी सीरम बना सकते हैं. मार्केट में कई तरह के स्किन सीरम मिलते हैं. हालांकि इनमें कई तरह के कैमिकल्स भी मिले होते हैं, जिससे फायदे की बजाय नुकसान पहुंचते हैं. अगर आपकी स्किन ऑयली रहती है तो आपको होममेड सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए. घर में एलोवेरा जेल, विटामिन सी और विटामिन ई से सीरम तैयार कर सकते हैं. ये सीरम आपकी स्किन को ग्लोइंग बना देगा. आइये जानते हैं घर में सीरम कैसे बनाते हैं.


विटामिन ई सीरम कैसे बनाएं


विटामिन ई से सीरम बनाने के लिए 3-4 विटामिन ई के कैप्सूल एक कटोरी में निकाल लें और उसमें 1-2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच गुलाबजल मिक्स कर लें. अब इसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. इस सीरम को चेहरे पर लगाएं और फिर आधा घंटे बाद फेस को पानी से वॉश कर लें. 


विटामिन ई और विटामिन सी सीरम कैसे बनाएं


विटामिन ई और विटामिन सी को मिक्स करके सीरम बना सकते हैं. इसके लिए 2 विटामिन सी के कैप्सूल, 1 विटामिन ई कैप्सूल, 2 चम्मच गुलाबजल, 1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिक्स करके किसी कांच का बोतल में भर लें. अब इसे ड्रॉपर से पूरे फेस पर लगा लें. 


विटामिन ई और डिस्टिल्ड वाटर से बनाएं सीरम


1 चम्मच डिस्टिल्ड वाटर और 4 विटामिन ई के कैप्सूल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. अब चेहरे को धो लें और फिर पोंछकर सीरम लगा लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Parasite in human body: इस infection में इंसानी बॉडी को घर बना लेता है परजीवी, बना सकता है अंधा


ये भी पढ़ें: Heart attack: पेट की यह गड़बड़ी देती है heart problem के सिग्नल, 4.87 लाख लोगों पर रिसर्च में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे