लोग ठंडी के मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन इस मौसम में लोगों को काफी समस्याएं होती है साथ ही उन्हें ठंड के कारण बीमारियां भी  होने लगती है. साथ ही इस मौसम में सूखी त्वचा, बालों का झड़ना, रूसी और मौसमी बीमारियां भी होने लगती है. इस मौसम में कई लोगों की  एड़ियां भी फटने लगती है. यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो घरेलू नुस्खे का उपयोग करें. आइए जानते हैं विस्तार से.


क्यों फटती हैं एडियां?


क्या आप जानते हैं कि एडियां क्यों फटती हैं.  गंदगी और खराब स्किन केयर रूटीन की वजह से एड़ियां फट जाती हैं. साथ ही ठंड के कारण स्किन ड्राई होने की वजह से भी फट जाती है. साथ ही इसके फटने का कारण विटामिन्स की कमी और हार्मोनल डिसबैसेंस भी हो सकती है. 


नारियल तेल 


नारियल का तेल गुणों का खजाना है. एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नारियल तेल, आपकी त्वचा को ही नहीं बल्कि आपकी एड़ियों का भी ध्यान रखता है. अगर आपकी एड़ियों में भी खून आने लगा हैं, तो उन पर तीन बार रोज नारियल तेल लगाएं. इसे कुछ दिनों तक करने से आपको फायदा होने लगेगा.


मलाई 


आप अपनी पैरों की एड़ियां को सही करने के लिए इसमें मलाई का उपयोग कर सकते हैं. वहां लगे गहरे घावों के स्थान पर मलाई लगा सकते हैं. ये हफ्ते भर में ही मलाई जैसा हो जाएगा.


एलोवेरा जेल


एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है. आप इसका उपयोग फटी हुई एड़ियों को ठीक करने में कर सकते हैं. रात को सोने से पहले अपने पैरों को धो लें फिर इस पर एलोवेरा जेल लगाएं. इससे फटी हुई एड़ियां जल्दी भरने में मदद होगी.


केले 


पके हुए केले को माश करें और इसे फटी हुई एड़ियों पर लगाएं. अब इसे ऐसे ही 15 मिनट के लिए छोड़ दें. सुखाने के बाद, पैरों को गरम पानी से धोएं और मॉइस्चराइज़र लगाएं.


ये भी पढ़ें :आंखों के डार्क सर्कल को करें बॉय-बॉय, बस अपनाएं ये सरल घरेलू उपाय