चेहरे और आंखों से भगानी है दिवाली की थकान, लगाएं ये असरदार फेसपैक तुरंत मिलेगा आराम
Skin Care: दिवाली के कामकाज में स्किन पर काफी ज्यादा थकान नजर आती है. इस थकान को कम करने के लिए आप कई तरह के उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार उपायों के बारे में-
Skin Care After Diwali: दिवाली के त्योहार में काफी ज्यादा जश्न मनाया जाता है. लेकिन इसके लिए हमें काफी ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ जाती है. घर की साफ-सफाई से लेकर खरीददारी और पकवान करके काफी ज्यादा थकान होने लगती है, जिसका असर हमारे फेस पर नजर आता है. अगर आप भी दिवाली के मौके पर काम कर करके थक गए हैं तो एक खास असरदार फेसपैक लगाएं. इस फेसपैक को लगाने से आपके चेहरे की थकान कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी. आइए जानते हैं थकान मिटाने के लिए चेहरे पर कौन सा फेसपैक लगाएं?
नारियल दूध का फेसपैक
चेहरे की थकान को मिटाने के लिए नारियल दूध का फेसपैक लगाएं. इसके लिए 1 चम्मच नारियल का दूध लें. इसमें 1 चौथाई हल्दी का पाउडर मिलाएं. इसके बाद इसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं. करीब 15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को धो लें. इससे थकान दूर हो जाएगी. साथ ही टैनिंग और एकने की परेशानियों से भी आपको छुटकारा मिलेगा.
आंखों की थकान को भगाएं
दिवाली के कामकाज में न सिर्फ चेहरे पर थकान महसूस होती है, बल्कि इसकी वजह से आंखें भी काफी ज्यादा थकी-थकी लगती है. इसके लिए खीरे के स्लाइस को काटकर कुछ समय के लिए इसे फ्रिज में रखें. इसके बाद इस स्लाइस को अपनी आंखों पर रखें. इससे आंखों की थकान दूर होगी.
बादाम का पेस्ट लगाएं
चेहरे की थकान को दूर करने के लिए कच्चे बादाम का दूध चेहरे पर लगाएं. इसके लिए बादाम को रातभर के लिए भिगोकर रख दें. इसके बाद सुबह इसे पीसकर अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. इसमें मौजूद गुण स्किन को सॉफ्ट करता है. साथ ही यह आपके चेहरे पर निखार लाने में भी असरदार है.