Saree Draping: साड़ी की प्लेट्स रहेंगी एकदम सेट, बस सीख लें प्रेस करने का ये तरीका
Saree Wearing Tips: साड़ी में महिलाएं बहुत खूबसूरत लगती हैं, लेकिन अगर साड़ी अच्छी तरह न बंधी हो तो लुक खराब लगता है. अगर साड़ी की प्लेट्स सेट करने में सबसे ज्यादा मुश्किल आती है तो ये ट्रिक अपनाएं.
Slim Look In Saree: साड़ी भारतीय परिधान है. साड़ी में महिलाओं की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं, लेकिन आजकल लड़कियों को साड़ी पहनना बहुत कम आता है. ज्यादातर महिलाएं किसी फंक्शन या त्योहार पर ही साड़ी पहनती हैं. ऐसे में पार्लर जाकर साड़ी पहन लेती हैं. हालांकि कई बार पार्लर जाने का समय नहीं होता या आप ऐसी जगह होते हैं जहां आस-पास पार्लर नहीं होते तो साड़ी पहनने में घंटों बर्बाद हो जाते हैं. साड़ी बांधन में सबसे ज्यादा मुश्किल आती है प्लेट बनाने में. अगर साड़ी की प्लेट्स अच्छी न बनीं हों यो लुक भी अच्छा नहीं आता है. ऐसे में कई बार ठीक करने पर भी साड़ी में वो लुक नहीं आ पाता जो आप चाहती हैं. इसलिए आज हम आपको साड़ी बांधने के लिए एक बड़ा ही सिंपल और कारगर तरीका बता रहे हैं. इससे आपकी साड़ी की प्लेट्स एकदम सही बनी रहेंगी.
साड़ी की प्लेट्स बांधने का सिंपल तरीका
1- आपको इसके लिए कुछ खास नहीं करना है. बस पहले अपनी साड़ी को ड्रेप कर लें और प्लेट्स बना लें.
2- अब साड़ी की प्लेट्स को अच्छी तरह किसी बड़ी पिन से पिनअप कर लें.
3- अब साड़ी को खोल लें और अपनी प्लेट्स को अच्छी तरह किसी बेड पर या प्रेस स्टेंड पर रखकर सेट कर लें.
4- अब प्लेट्स पर प्रेस करे इन्हें ठीक से सेट कर लें. पिन लगी होने की वजह से प्लेट्स बिल्कुल भी बिगडेंगी नहीं.
5- अब साड़ी को फिर से बांध लें और पिन लगी हुई प्लेट्स को अपने हिसाब से टकइन कर लें.
6- इसके बाद अपने पल्लू की प्लेट्स को भी सेट कर लें और एक पिन लगा लें. आप चाहें तो पल्लू को भी इसी तरह प्रेस कर सकती हैं.
7- अब पल्लू की पिन को निकाल कर या ऐसे ही ब्लाउज में किसी दूसरी पिन से पिनअप कर लें.
8- इस तरह आपकी साड़ी एकदम प्लेट्स वाली और टाइट बंधेगी. जिससे आपका लुक बहुत स्लिम लगेगा.
9- इस तरह की साड़ी एकदम रेडीमेड साड़ी के जैसी लगेगी. आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकती हैं.
10- इस तरह साड़ी बांधने का फायदा ये भी है कि आपको प्लेट्स बिगड़ने या निकलने का डर भी नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें:
Make-up Tips: बॉलिवुड की एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स