छोटी हाईट वाली लड़के हो या लड़की उन्हें कपड़ों का सेलेक्शन करने में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में परफेक्ट कपड़ों का चुनाव करना अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज है. लेकिन आज हम आपको इस दिशा में कुछ खास टिप्स देंगे.फैशन के मामले में हर लड़की काफी ज्यादा कॉन्शियस होती है. समय और जगह के हिसाब से उन्हें अपने आउटफिट्स पहनना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. सिर्फ इतना ही नहीं मौसम के हिसाब से कपड़े पहनना तो उनका खास शौक होता है. लेकिन छोटी हाइट के कारण स्मार्टनेस कम हो जाती है. आप कितनी भी सुंदर हो लेकिन आपकी हाइट कम है तो आप कुछ भी नहीं पहन सकते है. क्योंकि हर कपड़ा आप पर अच्छा लगे यह जरूरी नही है. जिसके कारण अंदर ही अंदर कॉन्फिडेंस कम होने लगता है. 


अगर आपकी हाइट ज्यादा छोटी है तो आपको कुछ चीजों को जरूर इग्नोर करना चाहिए


छोटी हाइट वाली लड़कियां ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जो आपके लिए परफेक्ट साबित हो. जिसे कैरी करने या पहनने के बाद आप सुंदर लगें. आइए जानें आउटफिट्स से जुड़े कुछ खास आइडियाज. अगर आप कुर्तियों के शौकीन हैं तो लंबे कुर्ते पहनें. साथ ही साथ इसके साथ चूड़ीदार पहने. अनारकाली सूट अगर पहनें तो वी नेक शेप रखें. अगर आपके कंधे ब्रॉड है तो चाइनीज कॉलर और पफ्ड स्लीव्स को बिल्कुल इग्नोर करें. आपको सलवार या प्लाजो को बिल्कुल इग्नोर करना चाहिए. 


शॉर्ट हाइट वाली लड़कियां ड्रेसिंग स्टाइल के दौरान इन टिप्स को जरूर फॉलो करें


कम हाइट वाली लड़कियों को क्रैपी और 1/3 ट्राउजर्स पहनने से पूरी तरह से परहेज करना चाहिए. इसकी जगह आप स्लिम लोअर पहनें. मोनोक्रोम पैटर्न या ऊपर से लेक नीचे रंग तक एक ही कलर के पहनें. 


लो वेस्ट की बजाय हाई वेस्ट पहनें. फिटिड जींस पहनने से भी हाईट बेहतर नजर आएगी. जीन्स के साथ गहरे रंग का अपर वियर पहनें, इससे आप लंबी नजर आएंगी. इसके अलावा क्रॉप टॉप या फॉर्मल शर्ट्स पहन सकती हैं. टर्टल या बोट नेक के बजाय वी शेप नेक को प्राथमिकता दें.


यह भी पढ़ें: लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान, इन अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है Sedentary Job


लो वेस्ट की बजाय हाई वेस्ट पहनें. फिटिड जींस पहनने से भी हाइट अच्छी नजर आती है. जीन्स के साथ गहरे रंग का टॉप वियर करें. इससे आप लंबी नजर आएंगी.  इसके अलावा क्रॉप टॉप या फॉर्मल शर्ट्स पहनें. टर्टल या बोट नेक के बजाय वी नेक पहनें. 


शॉर्ट हाइट वाली लड़कियां वर्टिकल स्ट्राइप पैंट्स, जींस, स्लिट्स और स्कर्टस पहन सकती है. यह एकदम फिट लगती है. सर्दियों में इनके साथ ओपन स्ट्रेट कार्डिगन व जैकेट पहन सकती है. कपड़ों पर छोटे प्रिंटस पहनें. 


यह भी पढ़ें :लोग क्यों करते हैं सुसाइड? इन संकेतों से समझ सकते हैं अपने करीबी के दिल का हाल


साड़ियों का चुनाव करते हुए एक बात जो अक्सर ध्यान में रखे कि हमेंशा बॉडर और छोटे प्रिंट्स वाली साड़ी ही पहनें. आपका वजन कम है तो शिफॉन, जॉर्जेट की साड़ियां पहनें अगर वजन काफी ज्यादा है तो सिल्क, कांजीवरम, कॉटन की साड़ियां चुनें.


छोटी हाइट वाली लड़कियां मैक्सी ड्रेस तो बिल्कुल भी न पहनें. इससे हाइट आपकी और कम नजर आएगी. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: आपकी स्किन पर एक-दो नहीं, इतने होते हैं बैक्टीरिया, जान लेंगे तो चेहरा छूने से भी डरेंगे