पहनते हैं डाई किया हुआ जींस, तो फैशन के चक्कर में हो सकता है हेल्थ खराब, जानिए कैसे
आजकल फैशन हमारे दिल और खून में बसता है. जिस तरीके से एक इंसान के लिए खाना बेहद जरूरी होता है उसी तरह फैशन आजकल लोगों के लिए बेहद जरूरी हो गया है.
![पहनते हैं डाई किया हुआ जींस, तो फैशन के चक्कर में हो सकता है हेल्थ खराब, जानिए कैसे wearing dye jeans can be harmful for health पहनते हैं डाई किया हुआ जींस, तो फैशन के चक्कर में हो सकता है हेल्थ खराब, जानिए कैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/c1abf312d615ce9543d1cad387932d5d1670390439866593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wearing Dye Jeans: इस भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल में लोग अपने काम के साथ- साथ फैशन पर काफी ज्यादा टाइम और पैसा खपत करना पसंद करते हैं. आउटफिट्स से लेकर मेकअप तक आजकल सेलेब्स तो देखकर उसी की तरह फॉलो करने की कोशिश करते हैं. हमारे सेलेब्स ने जिस कलर या डिजाइन की जींस पहन ली वह फैशन बन जाता है. कई बार लोग फैशन और ट्रेंडी कलर के चक्कर में एक ही जींस को कई बार डाई तक करवाकर पहन लेते हैं. आज हम अपने आर्टिकल के जरिए यही बताएंगे कि कैसे एक डाई जींस आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
डाई जींस पहनने के नुकसान
डाई जींस में कई तरह के कैमिक्ल का इस्तेमाल किया जाता है. और यह कैमिकल के कई तरह के साइड इफेक्ट होते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जींस को डाई करने के लिए जिस कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है उसमें काफी ज्यादा सिंथेटिक पाया जाता है. जिसके कारण ये स्किन के लिए काफी ज्यादा खतरनाक साबित होता है. इस कलर से स्किन पर एलर्जी भी हो सकती है. जैसा कि आप जानते हैं जींस काफी ज्यादा टाइट होता है ऊपर से आप अगर डाई करवा लेते हैं तो स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
ज्यादा टाइट जींस न पहनें
ज्यादा टाइट जींस पहनने से ब्लड सर्कुलेशन पर भी काफी ज्यादा असर पड़ता है. ज्यादा टाइट जींस से आप अनकंफर्टेबल भी हो सकते हैं.
फर्टिलिटी
कई रिसर्च में यह बात भी सामने आ चुकी है कि ज्यादा टाइट और डाई जींस पहनने से यूरिनरी में सूजन आ जाती है. वहीं पुरुष अगर टाइट जींस पहनते हैं तो उनका स्पर्म काउंट घटने लगता है. साथ ही फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.
स्किन प्रॉब्लम
डाई और टाइट जींस की वजह से आपको कई तरह के स्किन इंफेक्शन हो सकते हैं. इससे ब्लड सर्कुलेशन और नर्वस सिस्टम पर भी असर पर सकता है.
ये भी पढ़ें: सुबह उठते ही एक गिलास गर्म पानी पीने से होगी पाचन शक्ति दुरुस्त, यकीन न हो तो आज़मा कर देखें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)