कंगना रनौत अपने हर लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उनके ट्रेडिशनल आउटफिट से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक हर कपड़े लड़कियों को काफी पसंद आते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर के किसी फंक्शन में कंगना रनौत की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो उनका ये खास आउटफिट ट्राई कर सकती हैं.


कंगना रनौत का खास आउटफिट


कंगना रनौत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने एक खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था. ऐसे में आप भी इस लहंगे को ट्राई कर सकती हैं. कंगना का ये लहंगा ट्राई करने के लिए आप मार्केट से सेम कपड़ा खरीद कर किसी टेलर से सिल्वा कर कंगना जैसा लहंगा तैयार करा सकती हैं. 


गुलाबी और गोल्डन वर्क वाला लहंगा


इसके अलावा आप अगर चाहे तो किसी अच्छी बड़ी दुकान पर इस लहंगे के लिए बुकिंग करा सकती हैं. गुलाबी और गोल्डन वर्क का यह लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. लहंगे पर गोटा पट्टी से जटिल काम किया गया है. आप भी इसी तरीके से अपना लहंगा डिजाइन करवा सकती हैं. इस लहंगे को आप हरियाली तीज पर भी पहन सकती हैं. पूजा के वक्त ये आप पर काफी अच्छा लगेगा.


हैवी ग्रीन नेकलेस करें कैरी


लुक को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए आप हैवी ग्रीन नेकलेस के साथ ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं. आप एक खूबसूरत सी फिंगर रिंग और नेकलेस से मैचिंग इयररिंग भी पहन सकती हैं.  इस लहंगे के साथ आप गोल्डन वर्क वाला मैचिंग दुपट्टा भी कैरी कर सकती है. यह आपके लुक को और शानदार बना देगा.


वियर करें राजस्थानी जूती


इस लहंगे के साथ आप राजस्थानी जूती पहन सकती है. लहंगे के साथ आप खूबसूरत सा डिजाइनर ब्लाउज भी खरीद सकती हैं. अगर आप चाहें तो किसी टेलर से यह ब्लाउज बनवा सकती है. ब्लाउज में आप अपनी पसंद की कई तरह की डिजाइन डलवा सकती हैं. 


बालों का बन बनाकर लगाएं गजरा


आप चाहे तो इस लहंगे के साथ बन बनाकर गजरा लगा सकती है या फिर आप पर ओपन हेयर स्टाइल भी काफी खूबसूरत लगेंगी. इस लहंगे के साथ आप सटल मेकअप करा सकती हैं. अगर आप हाथों में चूड़ियां पहनना चाहती हैं, तो मैचिंग की चूड़ी भी पहन सकती हैं. कंगना का यह आउटफिट आपके लुक में जान डाल देगा और आप इसमें बेहद खूबसूरत लगेगी.


यह भी पढ़ें:  Akash Ambani Look: अनंत अंबानी की शादी में भाई आकाश अंबानी का दिखा रॉयल लुक, आप भी अपने भाई की शादी में ट्राई करें ये आउटफिट्स