Wedding lehenga and sherwani colour: हर कोई चाहता है कि वह अपनी शादी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखें, सिर्फ दुल्हन (Bride) ही नहीं बल्कि दूल्हे (Groom) भी अपनी शादी में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं. ऐसे में लहंगा या शेरवानी चुनते समय अगर आप अपनी स्किन टोन (skin tone) के हिसाब से रंगों का ध्यान रखेंगे, तो इससे ना आपका रंग खिला हुआ नजर आएगा, बल्कि शादी में आप एक-दूसरे को कंप्लीमेंट भी करेंगे और कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश भी दिखेंगे. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं शादी में लहंगा या शेरवानी सिलेक्ट करते समय अपनी स्किन टोन के हिसाब से आपको कौन सा रंग पहनना चाहिए. 


यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक



फेयर स्किन टोन के लिए लहंगा और शेरवानी कलर 


अगर आपकी स्किन टोन फेयर है, तो दूल्हे के लिए ब्राइट ग्रीन, नेवी ब्लू, वाइन, शाइनी पर्पल जैसे चमकीले कलर परफेक्ट रहेंगे. वहीं, ब्राइड का स्किन टोन अगर फेयर हैं, तो रूबी, रेड, टोमाटो रेड, मैरून, डार्क पिंक, सिल्वर, गोल्डन, मैटेलिक, ब्लू और लैवेंडर कलर बहुत ही खूबसूरत लगेगा. 


डस्की स्किन टोन के लिए लहंगा और शेरवानी के कलर 


अगर आपकी स्किन टोन डस्की हैं, तो आप वार्म और थोड़े अर्थी कलर चुनें. आप ऑरेंज की जगह बर्न्ट ऑरेंज, येलो, रेड, मैजेंटा पिंक, पीच जैसे रंग चुन सकते हैं. मीडियम टोन पर रॉयल ब्लू और डस्की पिंक कलर भी अच्छा लगता है. 


यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक


डार्क स्किन टोन के लिए लहंगा और शेरवानी के रंग 


अगर आपकी स्किन टोन डार्क है और आप शेरवानी में क्लासी और एलीगेंट लुक चाहते हैं, तो चटक और चमकीले रंग से बचना चाहिए. आप सटल ग्रे, ब्लैक जैसे रंग पहन सकते हैं. वहीं, दुल्हन को कूल और अंडरटोन कलर चुनना चाहिए, जैसे-  डीप रेड, मर्जेंटा, नेवी ब्लू, और डार्क पर्पल, जिससे स्किन कलर दबा ना लगे, बल्कि खिला हुआ नजर आए.


अन्य टिप्स


फैब्रिक का चुनाव


सिल्क और वेलवेट जैसे रिच फैब्रिक्स सभी स्किन टोन पर जंचते हैं.


एक्सेसरीज का रखें ध्यान


गोल्डन और सिल्वर एक्सेसरीज अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनें. फेयर स्किन टोन पर सिल्वर और डस्की टोन पर गोल्ड या रोज गोल्ड अच्छी लगती हैं.


ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें