(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhuri Dixit Lehenga: अपनी शादी में माधुरी दीक्षित की तरह दिखेंगीं आप, ट्राई करें उनका ये खास वेडिंग आउटफिट
Madhuri Dixit Lehenga: अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं और किसी खूबसूरत से लहंगे की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आप शादी में ये लहंगा ट्राई कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.
शादी का सीजन कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इसके लिए अधिकतर लड़का और लड़की, जो दूल्हा-दुल्हन बनने वाले हैं, उनकी शॉपिंग अभी से शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं और किसी खूबसूरत से लहंगे की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
आज हम आपको एक ऐसा खास आउटफिट बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. हम बात कर रहे हैं माधुरी दीक्षित के इस लहंगे वाले लुक के बारे में.
अपनी शादी में ट्राई करें माधुरी दीक्षित का ये लहंगा
अगर आप भी अपनी शादी में माधुरी दीक्षित की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो उनका यह लहंगे वाला लुक ट्राई कर सकती हैं. यह आप पर काफी खूबसूरत लगेगा. यही नहीं जब आप यह लहंगा पहनकर अपने पति के सामने जाएंगी, तो वह आपको देखता रह जाएगा. इसे पहनकर आप अपनी शादी में जलवा बिखेर सकती हैं.
View this post on Instagram
पहनें मल्टी कलर का ब्लाउज
माधुरी दीक्षित के इस लहंगे को आप किसी शॉप से मंगाने के लिए आर्डर दे सकती हैं या फिर मार्केट से कपड़ा खरीद कर किसी अच्छे टेलर से सिल्वा सकती है. आप इस लहंगे के साथ मल्टी कलर का ब्लाउज भी पहन सकती हैं. आप अगर चाहे तो इस ब्लाउज को सिल्वा सकती हैं या फिर रेडीमेड खरीद सकती है. यह ब्लाउज आपके लहंगे वाले लुक को एकदम परफेक्ट बना देगा.
लाइट पिंक कलर का दुपट्टा टीमअप करें
माधुरी दीक्षित की तरह आप इस लहंगे के साथ नेट वाला लाइट पिंक कलर का दुपट्टा टीमअप कर सकती है. आप इस लहंगे के साथ व्हाइट स्टोन वाले इयररिंग्स पहन सकती हैं. इसके अलावा हाथों में स्टाइलिश कंगन और फिंगर रिंग भी पहन सकती है. बात करें नेकलेस की, तो माधुरी दीक्षित की तरह आप यह खूबसूरत सा राउंड नेक नेकलेस कैरी कर सकती है. यह आपके लुक को और खूबसूरत बना देगा.
बालों में लगाएं गजरा
आप इस लहंगे को अपनी शादी में पहन सकती हैं और माधुरी दीक्षित की तरह खूबसूरत लग सकती हैं. आप चाहे तो सटल मेकअप भी करवा सकती हैं. यह लहंगे के लिए काफी अच्छा लगेगा. इस लहंगे के साथ आप ओपन हेयर रख सकती हैं नहीं तो बन बनाकर गजरा लगा सकती हैं.