Makeup Tips: सिर्फ 5 प्रोडक्ट से करें परफेक्ट मेकअप, जानिए Minimalist फैशन ट्रिक्स के बारे में
Minimalist Make Tricks: अच्छे मेकअप का मतलब लिपा-पुता चेहरा नहीं बल्कि हल्का और परफेक्ट मेकअप है जो देखने में भी काफी एलीगेंट लगता है. आप सिर्फ 5 ब्यूटी प्रोडक्ट से प्रोफेशनल जैसा मेकअप कर सकते हैं.
What Is Minimalist Makeup: Minimalist एक ट्रेंडिंग वर्ड है जिसका मतबल है कम से कम सामानों के साथ जीना. ये एक सबसे नया और अच्छा ट्रेंड है जिसमें फालतू के सामान को इकठ्टा करने की बजाय हर जरूरत में मिनिमम सामानों के साथ काम चलाया जाता है. ये ट्रेंड खासतौर पर युवाओं में पॉपुलर है लेकिन आजकल हर उम्र के लोग इस आदत को अपना रहे हैं. मेकअप में भी ढेरों प्रोडक्ट की बजाय मिनमलिस्ट बहुत कम सामानों से शानदार मेकअप करते हैं. जानिये मिनमलिस्ट ट्रिक में कैसे बस 5 सामानों से शानदार मेकअप कर सकते हैं.
1- फाउंडेशन- सिर्फ एक अच्छे फाउंडेशन का बेस आपके मेकअप को परफेक्ट बना सकता है इसलिये कम सामानों में एक अच्छे ब्रांड का आपकी स्किन से मिलता फाउंडेशन खरीदें और मेकअप के लिये इसे सिंपली अप्लाई करें. फाउंडेशन से पहले चेहरे को अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ करें
2- काजल- इसके बाद काजल से ही आप आईलाइनर और काजल दोनों लगा सकते हैं. साथ ही आईब्रो को भी शेप देना चाहें या कोई पैच फिल करना चाहें तो वो कर सकते हैं. अगर आपको लाइनर पसंद है तो ये सारा काम आईलाइनर से चला सकते हैं
3- कॉम्पैक्ट- आईमेकअप करने के बाद आप पूरे फेस और गर्दन पर एक कोटिंग अच्छे कॉम्पैक्ट की करें इससे आपका बेस कंपलीट हो जायेगा
4- आईशैडो- आईशैडो पैलेट से पसंद का शेड आप आंखों पर लगायें और फिर उसमें से ही ब्लशर से मिलता जुलता शेड गालों पर ब्लशर की तरह लग सकते हैं. हाईलाइट्स के लिये भी आईशैडो में से शेड ले सकते हैं
लिपिस्टिक- ट्रेंडी कलर की लिपस्टिक लगायें और उसे गालों पर ब्लशर की तरह भी यूज कर सकते हैं. लिपस्टिक में आजकल न्यूड शेड के सभी शेड फैशन में.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: किस उम्र से एंटी एजिंग क्रीम का करना चाहिए इस्तेमाल, जानें इनके फायदे
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे क्यों करते हैं मनमानी? कैसे आप उनकी इस आदत को बदल सकते हैं, यहां समझें