Benefits Of Pink Aloe Vera: कोरियन लड़कियां स्किन पर क्या लगाती हैं, क्या उनके ब्यूटी सीक्रेट हैं ये सब आजकल फैशन वर्ल्ड में सबसे पॉपुलर टॉपिक हैं. ऐसे कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट हैं जिनसे कोरियन लड़कियों जैसी ग्लास स्किन मिल सकती है ऐसे कॉस्मेटिक्स की सेल हाल में बहुत बढ़ गयी है.इस ट्रेंड में आजकल सबसे ज्यादा फेमस हो रहा है पिंक एलोवेरा जो ब्यूटी इंफ्लूएंसर और सेलेब्रिटीज यूज कर रही हैं. जानिये क्या है पिंक एलोवेरा और ये कैसे फायदा करता है
स्किन के लिये बेस्ट है पिंक एलोवेरा
स्किन केयर प्रोडक्ट में वो सबसे अच्छे प्रोडक्ट माने जाते हैं जो स्किन को हाइड्रेट रखते हैं. हाइड्रेटेड या स्किन अगर अच्छी तरह मॉइश्चर्ड है तो काफी स्मूद और सिल्की दिखती है. हाइड्रेटेड स्किन शाइन करती है और उस पर जब मेकअप किया जाता है तो चेहरा काफी ग्लो करता है. इसीलिये कॉस्मेटिक्स में उन फेस सीरम और प्राइमर का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है जो स्किन को अच्छी तरह नमी यानी हाइड्रेशन देते हैं.
कोरियन ब्यूटी का सीक्रेट है पिंक एलोवेरा
कोरियन लड़कियों की स्किन को हाइड्रेट रखने का सीक्रेट पिंक एलोवेरा है जो उनकी स्किन को काफी स्मूद और शाइनी रखता है. पिंक एलोवेरा में काफी ज्यादा मॉइशचर होता है और साथ ही एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन भी होते हैं जो स्किन को फायदा पहुंचाते हैं
कैसे बनता है पिंक एलोवेरा
बहुत ज्यादा धूप में रहने, पानी की कमी या ज्यादा सॉल्ट वाटर डालने से ग्रीन एलोवेरा का रंग बदलने लगता है और ये थोड़ा सूखकर पिंक कलर का होने लगता है.
पिंक एलोवेरा के फायदे
1- ग्रीन एलोवेरा के मुकाबले पिंक एलोवेरा जैल में ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट और एक्टिव इंग्रिडियेंट होते हैं जो स्किन को फायदा पहुंचाते हैं
2- पिंक एलोवेरा में Aloe Emodin पाया जाता है जो स्किन के लिये एंटी इंफ्लेमेटरी की तरह काम करता है.
3- पिंक एलोवेरा में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल कॉम्पोनेंट भी ज्यादा पाये जाते हैं
4- पिंक एलोवेरा में जिंक और आयरन होता है जिससे डेंड्रफ कम होता है और बाल शाइनी और मजबूत होते हैं.
5- पिंक एलोवेरा नॉर्मल, ऑइली और ड्राई तीनों तरह की स्किन पर काम करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: क्या सिर्फ दवाओं से ठीक हो सकता है हाई बीपी, जानें पूरी बात
यह भी पढ़ें: क्या वाकई तनाव की वजह से झड़ने लगते हैं बाल? कितनी सच है ये बात?