सलवार सूट एक ऐसी ड्रेस है, जो पाकिस्तान और हिन्दुस्तान दोनों ही जगह पर खूब पसंद किए और पहने जाते हैं. हालांकि, इनकी बनावट में कुछ अंतर होते हैं, जिसकी वजह से ये एक जैसे होते हुए भी एक दूसरे से अलग होते हैं. आइये जानते हैं दोनों के बारे में.


भारतीय सलवार कमीज़ 


इस पोशाक का इतिहास मुगल साम्राज्य काल से माना जाता है, भारतीय फैशन का यह टुकड़ा पिछले कुछ सालों में विकसित हुआ है और फैशन डिजाइनर्स ने इसे अलग-अलग तरीकों से तैयार कर इसके कई रंग रूप विकसित कर दिए हैं. भारतीय सलवार सूट पर कढ़ाई और इंबेलिशमेंट आम तौर पर सबसे पहले आपकी नजर में आते हैं. इसके बारीक कामों को बहुत अधिक क्रिएटिविटी और आर्ट की जरूरत होती है. भारतीय सलवार कमीज में रेशम, जरदोजी, ज़री, स्टोन, मोती, करदाना आदि जैसे मटेरियल का अधिक इस्तेमाल होता है. इसके अलावा भारतीय सलवार सूट अक्सर छोटी या मीडिया लंबाई के होते हैं.


स्ट्रेट, स्लिम फिट सूट भी काफी आम हैं, जिनमें बॉटम सलवार, चूड़ीदार या पटियाला आदि शामिल हैं. भारत में सलवार कमीज़ हल्के और भारी दोनों प्रकार के कपड़ों से बनाई जा सकती है. जबकि कैज़ुअल या पार्टी वियर सलवार कमीज़ पोशाकें कॉटन, सूती रेशम, जॉर्जेट और इसी तरह की मैटेरियल से बनाई जाती हैं, वहीं फॉर्मल आउटफिट्स के लिए रेशम, मखमल, नेट, ब्रोकेड, ट्यूल, जेकक्वार्ड आदि फैब्रिक्स इस्तेमाल किए जाते हैं.


पाकिस्तानी सलवार कमीज़


सलवार कमीज़ पाकिस्तान में भी उतनी ही लोकप्रिय है जितनी भारत में. उनमें भी उतनी ही कढ़ाई होती है. बस अंतर यह है कि इनमें कढ़ाई ज्यादातर रेशम और धागे से की जाती है. पाकिस्तानी सलवार सूट ज्यादातर लंबी से लेकर फ्लोर लेंथ लुक तक होते हैं. इसके अलावा, पोशाकों पर ज्यादातर सजावट अक्सर बॉर्डर और चोली पर की जाती है. पाकिस्तान सलवार कमीज़ में नीचे का पहनावा अक्सर चूड़ीदार होता है. पाकिस्तान में कई सलवार सूटों का अगला हिस्सा स्लिट के साथ खुला होता है और सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े साटन, मखमल और जॉर्जेट होते हैं. वहीं, भारत में भी पाकिस्तानी सलवार कमीज़ को खूब पसंद किया जाता है.


भारतीय और पाकिस्तानी सलवार कमीज़ के बीच अंतर


भारत और पाकिस्तान के सलवार कमीज़ की तुलना करते समय, स्पष्ट रूप से अंतर हमेशा विवरण में होता है। अधिकांश मुख्य अंतर कढ़ाई कैसे की जाती है, सामान्य आस्तीन और नेकलाइन शैलियों के साथ-साथ दोनों प्रकार के सलवार सूट के लिए अक्सर उपयोग किए जाने वाले कपड़े के प्रकार में देखी जा सकती है.