Pathaan: पठानी सूट और सलवार कहां से आया है? दरअसल, यह सवाल हम नहीं पूछ रहे हैं बल्कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) के बवाल के बीच सोशल मीडिया यूजर्स इन दिनों यह सवाल बार-बार गूगल पर सर्च कर रहे हैं. यूजर्स गूगल पर सर्च क्यों कर रहे हैं? इस पर हम बाद में आएंगे. पहले आपको बता दें कि पठानी सूट (Pathaani Suit) किसे कहते हैं? दरअसल, पठानी सूट एंड सलवार एक बहुत ही खूबसूरत आउटफिट है. यह एक ऐसी आउटफिट है जिसे लड़का हो या लड़की अपने हिसाब से डिजाइन करके पहनते हैं. लड़कों के बीच में भी पठानी सूट का काफी ज्यादा क्रेज है. खासकर ईद, होली, दिवाली के वक्त आप अक्सर देखते होंगे लड़के तरह-तरह के पठानी सूट पहनते हैं. यह आउटफिट फेस्टिवल के हिसाब से सबसे खास है. अब आपको बताते हैं इन दिनों आखिर गूगल पर लगातार क्यों सर्च किया जा रहा है कि पठान सूट एंड सलवार कहां से आया है?


पठान सूट एंड सलवार कहां से आया है?


पठान जाति से पठान सलवार -सूट का आइडिया आया है. पठान जाति को अगर आप देखें तो उनके औरत- मर्द, बच्चे-बुढ़े सभी पठानी सलवार सूट पहनते हैं. यह जाति साउथ एशिया में बसने वाली एक खास तरह की लोक-जाति है. वे अफ़ग़ानिस्तान में हिन्दूकुश पर्वत और पाकिस्तान में सिन्धु नदी के आसपास के क्षेत्र में रहते हैं. इसे पश्तून समुदाय भी कहा जाता है. हालांकि 'पश्तून' समुदाय अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के दूसरे क्षेत्रो में भी रहती हैं.  पश्तूनों की पहचान उनकी पश्तो लैंग्वेज से की जाती है.पश्तुनवाली मर्यादा का पालन और किसी ज्ञात पश्तून क़बीले की सदस्यता शामिल हैं. इनके पहनावे की बात करें तो यह पठानी ड्रेस काफी ज्यादा पहनते हैं. इनके बच्चे, बूढे, औरत सभी पठानी सलवार सूट पहनते हैं. इन्हीं से पठानी सलवार सूट का कॉन्सेप्ट आया है. 


पठान जाति से आया है पठान सूट


पठान जाति की जड़े कहां थी इस बात का इतिहासकारों को अभी तक पता नहीं चला है. लेकिन संस्कृत और यूनानी स्रोतों के मुताबिक उनके वर्तमान इलाक़ों में कभी पक्ता नामक जाति रहा करती थी जो संभवतः पठानों के पूर्वज रहें हों. पश्तून क़बीलों और ख़ानदानों का भी शुमार करने की कोशिश की गई है. पश्तून जाति अफ़्ग़ानिस्तान का सबसे बड़ा समुदाय है.


पठान फिल्म के बवाल के बीच सर्च किया जा रहा है पठानी सूट


अब सवाल यह है कि अचानक से पठान सूट क्यों सर्च कर रहे हैं लोग. इसके पीछे भी एक किस्सा है. इन दिनों सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का गाना 'बेशर्म' को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है. इस गाने में शाहरुख और दीपिका की कैमिस्ट्री भी देखने लायक है. वहीं इस गाने में दीपिका पादुकोण के बिकनी के रंग को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है. कुछ लोग इस गाने की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इस गाने की खूब बुराई कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 'पठान' फिल्म के बाद पठानी सूट और सलवार कहां से आया है उसको लगातार सर्च कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Kesar Tea Benefits: इस सर्दी ट्राई करें केसर वाली चाय, मासिक धर्म की दिक्कतों से लेकर इन चीजों में मिलती है राहत