रात में सोने से पहले इस तेल से चेहरे की करें मालिश, स्किन रहेगी हमेशा जवां
Coconut oil for Skin : स्किन पर निखार पाने के लिए नारियल तेल काफी असरदार हो सकता है. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-
Skin Care : स्किन की देखभाल हर सीजन में जरूरी है, क्योंकि हर स्किन में स्किन अलग-अलग तरह से रिस्पॉन्ड करती है. इसलिए स्किन की सही देखभाल हर सीजन में जरूरी होती है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी स्किन रूखी और बेजान नजर आ सकती है. साथ ही स्किन की रंगत भी फीकी पड़ने लगती है. अगर आप भी अपनी स्किन की सही देखभाल चाहते हैं तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें. नारियल तेल में मौजूद गुण स्किन की परेशानियों को दूर करने में असरदार हो सकता है. इसके अलावा नियमित रूप से इस तेल को चेहरे पर लगाने से आपको काफी लाभ मिलेंगे. आज हम इस लेख में आपको नारियल तेल से स्किन की मालिश करने के लाभ के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में-
नारियल तेल स्किन के लिए है फायदेमंद
नारियल तेल में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को स्वस्थ रखने में प्रभावी हो सकते हैं. रात में सोने से पहले नियमित रूप से चेहरे पर नारियल तेल लगाने से आपकी स्किन ग्लो करती है. साथ ही इससे स्किन की झुर्रियां और फाइन-लाइंस को कम किया जा सकता है.
स्किन पर कैसे इस्तेमाल करें नारियल तेल
मसाज करें
रात को सोने से पहले चेहरे की मसाज करने से स्किन के दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं. इसके लिए हथेली पर नारियल तेल की कुछ बूंदें लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे के स्पॉट को कम कर सकते हैं.
नींबू का रस और नारियल तेल
नींबू का रस और नारियल तेल चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे पर ग्लो आएगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए नींबू का रस, ग्लिसरीन और गुलाबजल को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें. करीब 2 घंटे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें:
Health Tips: शरीर में एनर्जी की कमी और दिनभर कमजोरी रहती है, जरूर खाएं ये 5 चीजें