Skin Care Tips: त्वचा को हमेशा से ही एक्स्ट्रा देखभाल करने की जरूरत होती है. क्योंकि प्रदूष,  धूल- मिट्टी धू,प कॉस्मेटिक और ना जाने किन-किन चीजों को त्वचा झेलती है.त्वचा के लिए आप कुछ भी कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह ध्यान देना चाहिए कि कौन से स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं. खास करके संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को कुछ भी नया करने से पहले ज्यादा सतर्क रहना होता है, क्योंकि बिना जाने बूझे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना आपको मुहासे,, सूजन खुजली और लालिमा जैसी समस्या दे सकता है. यही वजह है कि आजकल संवेदनशील त्वचा वाले बहुत से लोग हैं वो बेबी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगते हैं. उनका यह मानना होता है कि बेबी प्रोडक्ट कम कठोर और त्वचा के लिए हानिकारक नहीं है, हालांकि ये सोचना बिल्कुल गलत है. ये उनके चेहरे पर उस तरह से बिल्कुल भी काम नहीं करता जैसा आप सोच कर इस्तेमाल करते हैं. इसके बारे में जानकारी दी है त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर गुरवीन वॉराइच ने.


उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी देते हुए समझाया है कि शिशु के लिए एक अलग रेंज की स्किन केयर होती है. शिशुओं और वयस्कों की त्वचा के बीच एक संराचत्मक अंतर होता है. वयस्कों की तुलना में बच्चे की त्वचा से सीबम, पसीने, मेलेनिन का उत्पादन शून्य होता है तो शिशुओं के लिए बने क्लींजर और शैंपू हमारे लिए कैसे काम कर सकते हैं?


शिशुओं और वयस्कों के त्वचा के बीच अंतर


शिशुओं और वयस्कों के त्वचा के बीच के अंतर के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि एक बच्चे की त्वचा में कम प्राकृतिक मॉइश्चराइजिंग कारक और लिपिड होते हैं. इसलिए उनके मॉइश्चराइजर में अधिक तेल होते हैं और वही मॉइश्चराइजर अगर वयस्क लगा लें तो उनके त्वचा पर मुंहासे और जमाव हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि एक बच्चे की स्किन, पर्यावरण प्रदूषण. धूप  और हार्मोन के संपर्क में नहीं आती, इसलिए अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो शिशु उत्पादों का प्रयोग ना करें इसके बजाय संवेदनशील त्वचा के लिए बने अच्छे ब्रांडो और उत्पादों का उपयोग करें


बेबी प्रोडक्ट इस वजह से वयस्कों के लिए सही नहीं


एक्सपर्ट के मुताबिक शिशुओं के लिए शैंपू या बॉडी वॉश एक संपूर्ण क्लींजर की तुलना में बहुत हल्का और अधिक सुरक्षात्मक उत्पाद है, इसलिए अगर आप इसे खुद पर उपयोग करते हैं तो आप अपनी त्वचा खास करके आपके शरीर के बड़े क्षेत्रों वाले हिस्से को बंद कर सकते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक बेबी उत्पाद कभी भी त्वचा को एक्सफोलिएट नहीं करते हैं, क्योंकि बच्चों को इसकी जरूरत ही नहीं होती, ऐसे में यह आपके स्किन के लिए ये अच्छा नहीं है. जिन लोगों को किसी भी तरीके की स्किन की समस्याएं हैं उन्हें बेबी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है, बल्कि एक अच्छे स्किन केयर की जरूरत है. ऐसे लोगों को स्किन विशेषज्ञ से मिलकर ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं है.


ये भी पढ़ें: Karela Juice Benefits: सर्दियों में करेला करेगा आंखों की देखभाल, ये तरीका एक बार अपनाकर देखिए