Plucking White Hair Side Effects: उम्र से पहले सफेद बाल होना आजकल आम बात हो गई है. लड़के हों या लड़किया ज्यादातर लोग सफेद बालों की वजह से परेशान हैं. कई बार बढ़ते सफेद बाल आपके फ्रस्टेशन लेवल को इतना बढ़ा देते हैं, कि कुछ लोग सफेद बालों को चुन-चुनकर तोड़ने लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं सफेद बालों को तोड़ने से समस्या और बढ़ सकती है. सफेद बालों को प्लकर की मदद से निकाल देना कोई हल नहीं है. ऐसा नहीं है कि इसके बाद आपके बाल सफेद नहीं होंगे.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बालों का सफेद होना पिगमेंट की कमी की वजह से होता है, जो हमारे बालों और त्वचा को कलर देता है. पहले उम्र होने पर बाल सफेद हुआ करते थे, लेकिन अब बहुत कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं. इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं. कुछ लोगों को जेनेटिक सफेद बालों की समस्या होती है. इसके अलाव कई दूसरे फेक्टर्स भी जिम्मेदार हैं.
बालों के सफेद होने के कारण
1- विटामिन की कमी- शरीर में विटामिन की कमी से भी सफेद बाल हो सकते हैं. इसमें विटामिन बी 12 और विटामिन डी कम होने पर बालों में समय से पहले सफेदी आ सकती है.
2- ऑटोइम्यून विकार जैसे विटिलिगो- एक ऐसी स्थिति होती है जब मेलेनिन का उत्पादन बिल्कुल बंद हो जाता है. इसकी वजह से प्रभावित जगह पर ग्रे और सफेद बाल होने लगते हैं.
3- थायरॉइड- थायरॉइड के मरीज को भी प्री मैच्योर ग्रे हेयर्स की समस्या हो सकती है. हालांकि ये समस्या थायरॉइड का इलाज करवाने पर ठीक हो जाती है.
4- धूम्रपान और तनाव- ज्यादा सिगरेट पीने और तनाव लेने से भी समय से पहले बाल सफेद हो जाते हैं. जिन लोगों को नींद की समस्या रहती है उन्हें ये समस्या हो सकती है.
क्यों नहीं तोड़ने चाहिए सफेद बाल
आपको सफेद बाल नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा इसलिए नहीं कह रहे हैं कि इससे और बाल सफेद हो जाएंगे, बल्कि इससे आपको कई तरह की दूसरी परेशानियां हो सकती हैं.
- सफेद बालों को खीचने और तोड़ने से रोम छिद्र प्रभावित हो सकते हैं और बालों में फुंसी हो सकती हैं.
- बार-बार सफेद बालों को खींचने से स्कैल्प में लग सकती है, निशान पड़ सकता है और एक एरिया पोस्ट-इन्फ्लेमेटरी हाइपरपिग्मेंटेशन का कारण बन सकता है.
- बालों को तोड़ने से हेयर फॉल यानि बालों के झड़ने की समस्या बढ़ सकती है. उस एक जगह से बाल गायब भी हो सकते हैं.
- लगातार एक जग से बाल तोड़ने से ट्रेक्शन एलोपेशिया की स्थिति बन सकती है, जिसमें एक जगह से आप गंजे हो जाते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Hygiene Tips: परिवार को हेल्दी रखना है तो इतने दिन में जरूर बदल लें अपनी बेडशीट
यह भी पढ़ें: खाली पेट कभी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, हो जाती है जलन और एसिडिटी की समस्या