Hair Care Tips: सर्दियों के मौसम में इस तरह करें अपने बालों की केयर, नहीं होंगे रूखे और बेजान
Hair Care Tips: गर्म तेल बालों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. सर्दियों के मौसम में बालों की गर्म तेल से मालिश करना बिल्कुल ना भूलें. यह बालों को पोषण देकर उन्हें टूटने से बचाता है.
Winter Hair Care Tips: बालों की सही देखभाल (Hair Care Tips) करना कोई आसान काम नहीं है. सर्दियों के मौसम में बाल को एक्सट्रा केयर की जरूरत रहती है. इस समय बालों में खुजली होना (Iching Problem), बालों में ड्राईनेस (Scalp Dryness) हो जाना एक आम बात है. कई बार सर्दियों में बाल बेजान हो जाते हैं. सर्दियों में इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि बाल आप गर्म पानी से ना धोएं. अगर आप भी सर्दियों के मौसम में बाल झड़ने (Hairfall Problem) और रूखे बालों (Dry Hair) की समस्या से परेशान रहते है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप बालों की सही केयर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
गर्म तेल की करें मालिश
गर्म तेल बालों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. सर्दियों के मौसम में बालों की गर्म तेल से मालिश करना बिल्कुल ना भूलें. यह बालों को पोषण देकर उन्हें टूटने से बचाता है. इसके साथ ही यह बालों को जड़ों से भी मजबूत करने में मदद करता है.
गर्म पानी से ना धोएं बाल
ठंड के मौसम में अक्सर लोग गर्म पानी से बाल धो लेते हैं. ऐसा करने से आपको बिल्कुल परहेज करना चाहिए. यह बालों की नमी को छीन उन्हें रूखें और बेजान बना देता है. आप ठंडे पानी से ही बालों को धोएं.
बालों को खुला ना छोड़े
सर्दी के मौसम में बालों को बिल्कुल खुला ना छोड़े. इससे बालों को नमी गायब हो जाती है. जहां भी बाहर निकले बालों को बांधकर ही निकलें. इसके साथ बी गीले बालों को बांधने की गलती ना करें.
गीले बालों को ना बांधे
सर्दी के मौसम में इस बात का खास ख्याल रखें कि गीले बालों को बांधकर ना रखें. यह बालों को डैमेज कर सकते हैं. इसके साथ ही गीले बालों को सुखाने के लिए कॉटन टॉवल या कॉटन टी-शर्ट का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें-
Winter Care Tips: सर्दियों में मछली जैसी हो जाती है ड्राई स्किन, इन उपयों से पाएं छुटकारा
Bridal Makeup Tips: जल्द होने वाली है शादी तो भूलकर भी ना करें ये गलती, पूरा लुक हो जाएगा खराब