Winter Styling For Men: समय के साथ फैशन की परिभाषा भी बदल गई है. पहले के समय में लोगों का ऐसा मानना था कि सर्दियों के मौसम (Winter Season) में फैशन और स्टाइल (Fashion and Style) को कैरी नहीं किया जा सकता है. लेकिन, अब यह सोच तेजी से बदल रही है. सर्दी के इस मौसम में पुरूषों को कुछ खास चीजों को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए जिससे वह पर्सनैलिटी (Personality) से सबको इंप्रेस कर सकें. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिंग टिप्स (Styling Tips for Men) के बारे में बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप खुद को बेहतर ढंग से प्रजेन्ट कर सकते हैं. वह टिप्स हैं-
-बहुत से लोगों को लगता है कि जैकेट्स और ब्लेजर्स में आप स्मार्ट नहीं लग सकते हैं. यह सोच बिल्कुल गलत है. जैकेट्स और ब्लेजर्स को अगर सही तरीके से पहना जाएं तो उसमें भी व्यक्ति स्मार्ट लग सकता है.
-जैकेट्स और ब्लेजर्स पहते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि वह बहुत ज्यादा बड़ा ना हो. बिल्कुल अपनी fitting के अनुसार ही अपना जैकेट्स और ब्लेजर्स का साइज चुनें. इसके साथ ही जैकेट्स और ब्लेजर्स बहुत ज्यादा बड़े नहीं होने चाहिए.
-पहले लोग यह सोचते थे की स्वेटर्स में कोई स्मार्ट नहीं लग सकता है. लेकिन, यह सोचना बिल्कुल गलत है. आजकल के ट्रेडी राउंड नेक स्वेटर भी स्टाइल के लिहाज से बहुत अच्छा लगता है. आप चाहें तो चेक प्रिंट और प्लेन रंग के स्वेटर को भी पहन सकते हैं.
-अगर बाहर ठंड बहुत ज्यादा है तो लॉन्ग जैकेट या ब्लेजर के अंदर स्वेटर कैरी करें.
-आजकल मार्केट में मेन्स बूट्स के काफी ऑप्शन आ गए है. आप अपनी साइज और पसंद के अनुसार किसी भी बूट का चयन कर सकते हैं.
-आपको बता दें कि यह बूट्स जीन्स ही नहीं ट्राउजर्स के साथ भी बेहद खूबसूरत लगते हैं. इन्हें आप ऑफिस या कॉर्पोरेट मीटिंग में भी कैरी कर सकते हैं.
-अगर आप किसी बहुत ठंडे इलाके में रहते हैं तो बाहर घूमने-फिरने के लिए ओवरकोट या लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकते हैं. ध्यान रखें की ओवरकोट या लॉन्ग जैकेट का चुनाव अपनी हाइट और वजन के अनुसार करें. ध्यान ना रखने पर यह स्टाइल स्टेटमेंट बिगड़ सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Health Tips: ठंड के मौसम में जरूर खाएं मशरूम, मिलेंगे यह जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स