सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह स्किन ट्रीटमेंट लेती नजर आ रही हैं. सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वह अपने डार्क सर्कल और अपनी ग्लोइंग त्वचा को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह बता रही हैं कि वह लिए एंटी ऑक्सीडेंट ट्रीटमेंट ले रही है जिसके जरिए वह अपनी त्वचा का खास देखभाल करती है. एंटीऑक्सीडेंट्स हमारे शरीर के मुक्त कणों से लड़ते हैं. यह शरीर में फ्री रेडिकल्स से बचाती है. शरीर में खोई हुई परमाणु इलेक्ट्रॉन को हासिल करने में यह मदद करती है. 


एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं. ये हमारी कोशिकाओं और ऊतकों की रक्षा करते हैं और कई गंभीर बीमारियों से बचाते हैं. जब हमारा शरीर तनाव में होता है, तो उसमें कुछ हानिकारक फ्री रेडिकल्स नामक मुक्त कण पैदा हो जाते हैं. ये कण कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. एंटीऑक्सीडेंट इन फ्री रेडिकल्स को खत्म कर देते हैं और कोशिकाओं की हिफाजत करते हैं. इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट, वसा, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन जैसे महत्त्वपूर्ण पदार्थों के बिगड़ने से भी बचाते हैं. एंटीऑक्सीडेंट वाला खाना खाने से कैंसर, शुगर और दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है. इसलिए एंटीऑक्सीडेंट खाना खाना बहुत जरूरी है. 


ये भी पढ़ें: Nipah Virus: केरल में निपाह संक्रमित की मौत क्या खतरे की घंटी? जानें क्या है ये वायरस, कितना खतरनाक


आप नैचुरल तरीके से भी शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स की कमी पूरी कर सकते हैं


स्ट्रॉबेरी


स्ट्रॉबेरी में एंटीऑक्सीडेंट काफी मात्रा में पाए जाते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर की कोशिकाओं की रक्षा करते हैं और बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं. स्ट्रॉबेरी में दो मुख्य एंटीऑक्सीडेंट - फ्लेवोनॉयड और एंथोसायनिन पाए जाते हैं. फ्लेवोनॉयड कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है और शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स को रोकता है. एंथोसायनिन भी फ्री रेडिकल गतिविधि कम कर देता है और ये कैंसर से लड़ने में भी मदद करता है. इसलिए स्ट्रॉबेरी खाने से शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स बढ़ जाते हैं और हमें कई बीमारियों से बचाव मिलता है. 


ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग


स्पिनेच
स्पिनेच में एंटीऑक्सीडेंट बहुत ज्यादे पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. स्पिनेच में कैरोटीनॉयड, विटामिन सी और विटामिन ई नामक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.कैरोटीनॉयड नामक एंटीऑक्सीडेंट हमारी कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है. विटामिन सी और विटामिन ई फ्री रेडिकल्स की गतिविधि को कम करके हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.इसलिए स्पिनेच खाने से शरीर में एंटीऑक्सीडेंट बढ़ते हैं और हमें कई बीमारियों से सुरक्षा मिलती है. 


ब्रोक्कॉली
ब्रोक्कॉली में एक खास तरह का एंटीऑक्सीडेंट होता है जिसे ग्लूकोराफेनिन कहते हैं. यह कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. ग्लूकोराफेनिन नामक एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स को रोकता है जो कि कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बनते हैं. यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है ताकि हमारा शरीर बीमारियों से लड़ सके. इसलिए ब्रोक्कॉली खाने से शरीर में एंटीऑक्सीडेंट बढ़ते हैं और हमे कई रोगों व खासतौर से कैंसर से होने वाली बीमारियों से बचाव मिलता है. इसके साथ ही आप टमाटर, अंगूर, अखरोज आदि को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Summer Care: गर्मी में इन तरीकों से करें नारियल तेल का इस्तेमाल, गजब के मिलेंगे फायदे