लाइट वेट ज्वेलरी कई महिलाओं को बेहद पसंद आती है. खासकर ऐसी ज्वेलरी जो देखने में हैवी हो और पहनने में हल्की. साथ ही लंबे समय तक आसानी से कैरी की जा सके. इसके अलावा देखने में आकर्षक और स्टाइलिश लगे.


आजकल मार्केट में बहुत सारी ज्वेलरीज अवेलेबल हैं. इन ज्वेलरी को आप अपनी इच्छा के अनुसार खरीद कर किसी भी ख़ास दिन पर भी पहन सकती हैं. अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये ज्वेलरी किन अलग-अलग फॉर्म पर आप पहन सकती हैं.


चोकर नेकलेस (Choker Necklace) -वैसे तो इस नेकलेस का फैशन 70 के दशक में खूब था, मगर कुछ सालों में फिर से फैशन में आ गया और चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल दोनों के लिए अलग-अलग तरह के चौक को डिजाइन मार्केट में उपलब्ध हैं. आप चोकर नेकलेस को साड़ी सलवार सूट या लहंगे के साथ पहन सकते हैं. इनमें स्टोन एवं बीट्स चोकर कुंदन स्टाइल चोकर काफी चलन में हैं.


मल्टी लेयर गोल्ड प्लेटेड नेकलेस (Multi Layer Gold Plated Necklace)-अगर आपको गोल्ड कलर की ज्वेलरी पहनना पसंद है तो उसके लिए लाइट गोल्ड पेंडेंट ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं. इस प्रकार की ज्वेलरी में बहुत सारी डिजाइन मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन आजकल मल्टी -लेयर  ज्वेलरी काफी ट्रेंड में हैं. ऐसी ज्वेलरी को आप अपनी वार्डरॉब में शामिल कर सकती हैं.


मल्टी कलर नेकलेस (Multi Color Necklace)- मल्टी कलर नेकलेस एक ऐसी ज्वेलरी है जिसे आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं. ऐसे नेकलेस साड़ियों पर खूब जमते हैं. इस प्रकार के नेकलेस थोड़े भारी होते हैं.


अमेरिकन डायमंड नेकलेस (American Diamond Necklace)- इस प्रकार के डायमंड नेकलेस आजकल काफी डिमांड में हैं. खूबसूरत दिखने के साथ काफी अफोर्डेबल भी होते हैं. यह आपको वेस्टेंड एवं ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट के हिसाब से मिल जाएंगे. यह देखने में काफी कैजुअल और क्लासी लुक देते हैं.


ये भी पढ़ें-ज्वेलरी की ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी दिक्कत


इस तरह करें मेकअप, पार्टी में चेहरा दिखेगा सबसे खूबसूरत