सभी महिलाएं अपनी ड्रेस को चुनते समय अपने साइज का ख्याल तो रखती ही हैं, लेकिन दिक्कत की बात तब आ जाती है जब आप का साइज या तो नॉर्मल साइज से कम हो या फिर ज्यादा हो. ऐसे में प्लस साइज की महिलाओं को ड्रेस पहनने से पहले सोचना पड़ता है कि कहीं वह मोटी तो नहीं लगेंगी. इसलिए वह अपने आउटफिट का डिजाइन प्रिंट या फिर कलर सिलेक्शन का काफी ध्यान रखती हैं. ज्यादातर महिलाओं को सूट पहनना बहुत पसंद होता है क्योंकि एक कंफर्टेबल होने के साथ-साथ आपको काफी अच्छा लुक भी देता है. ऐसे में अगर आप प्लस साइज की है तो हम यहां आपको कुछ टिप्स बताएंगे जो आपके काम आ सकती हैं. चलिए जानते हैं.


डिजाइनर सूट- सभी की वार्डरोब में एक डिजाइनर सूट जरूर होना चाहिए. यह आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में आसानी से पहन कर जा सकती हैं. आजकल बाजार में कई तरह के डिजाइनर सूट मिल जाते हैं.


सिंपल सूट- आजकल सिंपल सूट के साथ प्रिंट वाले दुपट्टे काफी ट्रेंड में चल रहे हैं. कुर्ते के साथ सलवार के अलावा प्लाजो पैंट या फिर धोती सलवार भी सेलेक्ट कर सकती हैं. इसे आप आसानी से डेली यूज में भी पहन सकती हैं. आपको बता दें कि यह सिंपल सूट आपको गर्मियों में परेशानी भी नहीं होने देंगे और साथ ही इसको आप अपने हिसाब से डिजाइन भी करवा सकती हैं.


कॉटन सूट- अगर आपका बजट कुछ कम है लेकिन तभी आप सूट पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे में आप कॉटन फैब्रिक का सूट भी खरीद सकती है. आजकल कॉटन के आउटफिट काफी ट्रेंड में भी है और यह बहुत ही अच्छे लगते हैं. साथ ही यह आउटफिट लगभग हर कलर और हर पेंट में आसानी से मिल जाती है. आप इसका प्रिंट सेलेक्ट करते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि प्रिंट ऊपर से नीचे की ओर हो या फिर प्रिंट लाइन वाली हो क्योंकि इससे आप अधिक मोटी नहीं लगेंगे. वरना कुछ आउटफिट के प्रिंट ऐसे होते हैं जिसे पहनकर महिलाएं मोटी लगने लगती है.


चिकनकारी सूट- बात करें एथनिक आउटफिट पहनने की तो ऐसे में चिकनकारी कुर्ती आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन रहेगी. आप इसे अलग-अलग तरीके से अपनी जरूरत के हिसाब से स्टाइल कर सकती है. जैसे कि अगर आप चाहे तो चिकनकारी आउटफिट को कैजुअली भी पहन सकती हैं या फिर प्लाजो के साथ भी इसे पहन सकती हैं.


शरारा सूट- अगर आप कुछ ऐसा पहनने की सोच रहे हैं जो कि कंफर्टेबल भी हो और साथ ही साथ फैशनेबल भी हो तो ऐसे में आप शरारा सूट पहन सकती हैं. शरारा सूट आजकल काफी ट्रेंड में भी है और यह आपको आसानी से बाजार में मिल भी जाएगा. बेहतर होगा कि आप अपने वॉर्डरोब में सिंपल शरारा सूट को जरूर शामिल करें क्योंकि यह आपको कैजुअल लुक देने के साथ-साथ वेडिंग, फंक्शन आदि के लिए भी काफी अच्छा लुक देता है.


ये भी पढ़ें आप भी जा रही हैं अपनी शादी का लहंगा खरीदने, इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान


होली के दिन ट्राई करें ये ड्रेसेस, लुक दिखेगा सबसे अलग