Health Tips: फास्ट फूड है स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक, अधिक सेवन हो सकता है जानलेवा !
ऐसे खाद्य पदार्थ को बनाने में टाइम बेहद कम लगता है. ये भी इसके लोकप्रिय होने के पीछे बड़ी वजह है.
fast food Side effects: फास्ट फूड पिछले कुछ वक्त में बेहद लोकप्रिय हुआ है. इनकी बिक्री प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे खाद्य पदार्थ को बनाने में टाइम बेहद कम लगता है ये भी इसके लोकप्रिय होने के पीछे बड़ी वजह है. ऐसे खाद्य पदार्थ न केवल पाचन तंत्र को प्रभावित करते हैं, बल्कि प्रतिरक्षा प्रणाली को भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित करते हैं. चलिए जानते हैं इसके कुछ साइड इफेक्ट.
.फास्ट फूड सस्ता और स्वादिष्ट होने के चलते युवाओं और बच्चों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यह स्वादिष्ट है लेकिन हेल्दी नहीं. हमें ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए. अत्यधिक फास्ट फूड का सेवन करने से आपको भूख कम लगती है.
.जंक फूड के सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ सकता है जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप वाले लोगों के लिए जोखिम भरा होता है जिससे धमनियों में रुकावट भी हो सकती है.
.कई शोध अध्ययनों से पता चला है कि फास्ट फूड के सेवन से बचपन के मोटापे, हृदय रोग और मधुमेह और अन्य पुरानी बीमारियों में वृद्धि होने का खतरा है. इतना ही नहीं जंक फूड वास्तव में आपके मस्तिष्क को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. जितना अधिक जंक फूड आप खाते हैं, उतना ही कम आप आवश्यक पोषक तत्वों का सेवन करते हैं.
.अध्ययनों से पता चला है कि चीनी और वसा में उच्च खाद्य पदार्थ खाने से वास्तव में मस्तिष्क की रासायनिक गतिविधि में बदलाव होता है.
. फास्ट फूड के अधिक सेवन से मोटापा बढ़ सकता है. बढ़ा हुआ वजन आपके दिल और फेफड़ों पर दबाव डाल सकते हैं. जब आप पैदल चल रहे हों, सीढ़ियां चढ़ रहे हों या व्यायाम कर रहे हों, तो आपको सांस लेने में कठिनाई हो सकती है.