Father Daughter Bond: दुनिया में पिता एक ऐसा शख्स होता है जो अपनी बेटी के लिए जान तक दे सकता है. अपनी बेटी को जिसने फूल की तरह पाला होता है और उसके दिल में बस यही उम्मीद रहती है कि जो भी इंसान उसकी जिंदगी में आए वो उसकी बेटी को उससे भी ज्यादा प्यार करे. चाहे आम हो या खास हर शख्स अपनी बेटी के लिए सब कुछ परफेक्ट चाहता है.
शाहरुख खान भी अपनी बेटी सुहाना को जान से ज़्यादा प्यार करते हैं. एक बार जब शाहरुख से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि सुहाना के बॉयफ्रेंड में क्या खूबियां होनी चाहिए तो शाहरुख ने जो कहा वो ये बताता है कि एक पिता के लिए उसकी बेटी वाकई परी से कम नहीं. 


शाहरुख ने एक सांस में गिनवाई सारी खूबियां-


शाहरुख से जब सुहाना के बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होनें कहा था कि मेरी बेटी को डेट करने से पहले लड़के को मेरी बहुत आसान सी 7 शर्ते माननी होंगी. 


1- उसे अच्छी नौकरी करनी होगी. 
2- उसे ये मानकर चलना होगा कि मैं उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करता. 
3- उसे इस बात को मानकर चलना होगा कि मैं हर जगह मौजूद हूं.
4- उसे अपना वकील हमेशा साथ रखना होगा.
5- सुहाना मेरी प्रिंसेस है और उससे जीतने का सोच भी नहीं सकते.
6- उसे ये पता होना चाहिए कि मुझे दोबारा से जेल जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. 
7- वो जैसा मेरी बेटी के साथ करेगा, मैं उसके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा.


शाहरुख ने अपनी इन आसान सी दिखने वाली शर्तों में वो सब मांग लिया जो एक पिता अपनी बेटी के लिए चाहता है. 


पिता को क्यों नहीं पसंद आते बेटी के बॉयफ्रेंड-


ये बहुत स्वाभाविक है कि एक पिता कभी भी अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड को पसंद नहीं कर सकता क्योंकि ये बातें उसको असहज महसूस कराती हैं कि वो लड़का जब उसकी बेटी के साथ होगा तो वो उससे कैसा बर्ताव करेगा, साथ ही वो उनकी बेटी के लिए ठीक है भी या नहीं इसके साथ-साथ पिता को ये भी डर लगा रहता है कि कहीं उसकी बेटी का दिल न टूट जाए. देखा जाए तो शाहरुख की शर्तें हर लिहाज से एकदम ठीक हैं क्योंकि कोई भी नहीं चाहता कि उसकी बेटी किसी भी कारण से हर्ट हो या उसका दिल टूटे और शाहरुख ने जो शर्ते रखीं है उसे सुनने के बाद शायद ही कोई उनकी बेटी के दिल को चोट पहुंचा पाए.


ये भी पढ़ें- Relationship Tips : रिश्ता चाहे जो हो ज़रूर होनी चाहिए आपके बीच में ये चीज़ें, कभी कम नहीं होगा प्यार


Couple Goals: Abhishek Bachchan ने Aishwarya के लिए जो भी कहा उसे सुनकर बढ़ जाएगी आपकी अपने Partner से Expectation