देशभर में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. फादर्स डे पर हर कोई अपने पिता को अलग-अलग तरीके से विश करता है. कई लोग ऐसे हैं जो इस दिन अपने पिता से दूर हैं और व्हाट्सएप मैसेज भेजकर उनको विश करेंगे. इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप उन्हें फादर्स डे स्पेशल स्टिकर्स भेजकर विश कर सकते हैं. आपको बताते हैं कि कैसे फादर्स डे स्पेशल स्टिकर्स भेज सकते हैं.


स्टेप 1:  आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर All Festivals Stickers For Whatsapp 2021 ऐप को डाउनलोड करें. इस ऐप पर फादर्स डे के स्पेशल स्टिकर मिल जाएंगे.  


स्टेप 2: इसके बाद ऐप को खोलें और हैप्पी फादर्स डे स्टिकर पैक को ऑपन करें. इस पर आपको कई तरह के स्टिकर्स नजर आएंगे.


स्टेप 3: इसके बाद आपको नीचे की तरफ एक एड टू  व्हाट्सएप का ऑप्शन नजर आएगा. आप इस पर क्लिक करेंगे तो सीधा व्हाट्सएप पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे.


स्टेप 4: व्हाट्सएप पर रिडायरेक्ट होने के बाद आपको स्टिकर्स को को व्हाट्सएप पर एड करने के बारे में पूछा जाएगा. इस पर आप एड के ऑप्शन पर क्लिक करके स्टिकर्स एड कर लेगें.


स्टेप 5: इसके बाद आप अपनी व्हाट्सएप चैट खोलेंगे तो यहां स्टिकर के ऑप्शन में फादर्स डे के स्टिकर  वाला पैक भी नजर आएगा. अब आप यहां से अपने पिता को स्टिकर्स भेज करके फादर्स डे विश करें.
 
बिना ऐप डाउनलोड भेज सकते हैं स्टिकर्स
आप बिना ऐप डाउनलोड किए भी स्टिकर्स भेजकर फादर्स डे विश कर सकते हैं. ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि व्हाट्सएप ने भी फादर्स डे के लिए एक नया स्टिकर पैक एड किया है. इसका नाम पापा मेरे पापा है. यह आपको व्हाट्सएप चैट के ऑल स्टिकर्स सेक्शन में नजर आएगा. वहां से इसको डाउनलोड करने के बाद यह आपको स्टिकर ऑप्शन में दिख जाएगा और आप अपनी पसंद को स्टिकर भेज पाएंगे. 


यह भी पढ़ें


Happy Fathers Day 2021 Images: आज है पिता के साथ रिश्ते का खास दिन,  इन स्पेशल इमेज और स्टिकर से कीजिए विश


इतनी बड़ी हो गई है 'सोनपरी' की 'फ्रूटी', 21 साल बाद पहचान पाना है मुश्किल