Father's Day 2022 Date in India: जून 2022 में फादर्स डे कब है, जानिए कब से और क्यों मनाया जाता है?
Fathers Day 2022 Date in India: हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. 19 जून 2022 को फादर्स डे है. आप इस दिन अपने पिता के लिए प्यार, सम्मान और उनके त्याग के प्रति अपना प्यार प्रकट करें.
Fathers Day Special: जून महीने का तीसरा रविवार खास होता है. इस दिन दुनियाभर में लोग फादर्स डे मनाते हैं. फादर्स डे (Father's Day) यानी पितृ दिवस. भारत समेत कई देशों में लोग फादर्स डे मनाते हैं. इस दिन बच्चे अपने पिता को अहसास दिलाते हैं कि वो उनके लिए कितने खास हैं. फादर्स डे का दिन पिता के बलिदान, मेहनत, प्यार और त्याग की भावना के प्रति कृतज्ञ होने का दिन है. आप इस दिन अपने पिता के प्रति अपना सम्मान प्रकट करें. 19 जून 2022 को फादर्स डे मनाया जाएगा. आइये जानते हैं फादर्स डे मनाने की शुरुआत कैसे हुई.
कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत
19 जून 1910 में पहली बार अमेरिका में फादर्स डे मनाया गया था. सोनोरा स्मार्ट डॉड ने इसकी शुरुआत की थी. दरअसल सोनोरा स्मार्ट डॉड की मां नहीं थीं और उनके पिता ने ही उन्हें मां-बाप का प्यार दिया. अपने पिता के प्यार, त्याग और समर्पण को देखकर सोनोरा स्मार्ट डॉड ने सोचा कि एक दिन पिता के नाम भी होना चाहिए. इसके बाद 19 जून को उन्होंने पिता दिवस मनाया. 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इसे फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा की. इसके बाद 1972 से अमेरिका में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाने लगा. अमेरिका में इस दिन आधिकारिक छुट्टी भी होती है.
जीवन में पिता का महत्व
धीर-धीरे भारत समेत कई देशों में इस दिन पितृ दिवस मनाया जाने लगा. इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति सम्मान और प्यार जताते हैं. भारतीय संस्कृति में पिता का महत्व बहुत खास है. पिता का साया एक मजबूत और छाया देने वाले पेड़ के जैसा होता है. जो सारी परेशानियां खुद सहता है, लेकिन अपनी छांव में बैठे लोगों पर आंच भी नहीं आने देता है.
पिता बच्चों के लिए एक रोल मॉडल, एक दोस्त, एक गाइड और एक हीरो की तरह होते हैं. मां जीवन देती है, लेकिन पिता जीवन जीना सिखाते हैं, पिता मेहनत करना और हर परिस्थिति का सामना करना सिखाते हैं. पिता जीवन में कठिनाईयों से लड़ना सिखाते हैं. बिना कहे और बिना जताए भी पिता अपनी औलाद को कितना प्यार करते हैं ये हम सभी जानते हैं. फादर्स डे पर आप उन्हें सम्मान और अपना प्यार जताएं.
ये भी पढ़ें: Heart Attack: हार्ट अटैक का खतरा इन लोगों को रहता है सबसे ज्यादा, कहीं आपके अंदर तो नहीं हैं ये आदतें