Father's Day 2022: फादर्स डे पर अपने नाराज पापा को इस तरह मनाएं, दूर हो जाएंगे सारे गिले-शिकवे
Make Father Happy: अगर आपके पिता से नाराजगी है तो फादर्स डे पर अपने नाराज पापा को मनाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.
![Father's Day 2022: फादर्स डे पर अपने नाराज पापा को इस तरह मनाएं, दूर हो जाएंगे सारे गिले-शिकवे Fathers Day 2022 How Make My Father Happy How To Deal With displeasure Father Father's Day 2022: फादर्स डे पर अपने नाराज पापा को इस तरह मनाएं, दूर हो जाएंगे सारे गिले-शिकवे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/6801ba785c3440c77bf6261e846fb76f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Father's Day Special: फादर्स डे 19 जून 2022 को है. ऐसे में लोग तरह-तरह से अपने पिता को खुश करने के प्लान बना रहे हैं. फादर्स डे पर आप अपने पापा को कुछ अच्छा गिफ्ट करें, जिसे देखकर वो एकदम खुश हो जाएं. अगर आपके पिता किसी बात को लेकर आपसे नाराज हैं तो उन्हें मनाने का इससे अच्छा दिन कोई दूसरा नहीं हो सकता है. फादर्स डे पर आप अपने पिता से गिले शिकवे दूर करते हुए उन्हें भरपूर प्यार और इज्जत दें. इससे बड़ा गिफ्त उनके लिए कुछ नहीं हो सकता है.
आज हम आपको रूंठे हुए पिता को मनाने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं. आप अपने पापा को इस तरह खुश कर सकते हैं और उनका गुस्सा शांत कर सकते हैं.
फादर्स डे पर नाराज पापा को मनाने का तरीका
- फादर्स डे अपने नाराज पापा को मनाने का सबसे अच्छा दिन है. अपने पिता के पास जाएं या उन्हें कॉल करें. सबसे पहले अपनी गलती मानें और दिल से सॉरी बोलें. अपनी गलती का कारण बताएं कि आपने ऐसा क्यों किया था. वो आपकी बात जरूर समझेंगे और मान जाएंगे.
- फादर्स डे पर पापा की नाराजगी दूर करने का एक और तरीका है कि आप अपने पापा की फेवरेट डिश बनाकर खिलाएं. कोशिश करें कि अपने हाथ से कुछ बनाकर खिलाएं. आपकी ये कोशिश रंग लाएगी. वो आपकी बनाई डिश खाते ही आपको माफ कर देगें. अगर आपको कुकिंग नहीं आती तो उन्हें सुबह की चाय बनाकर पिलाएं.
- फादर्स डे पर पापा को स्पेशल फील करवाने के लिए एक तरीका है कि उनके साथ बात शुरु करें और अपने बचपन के दिन और बातें करना शुरु कर दें. आप चाहें तो पापा का बचपन याद कर सकते हैं. इसमें उनकी खासियत बताना न भूलें. इस तरह पुराने गिले-शिकवे दूर हो जाएगें.
- पापा की नाराजगी दूर करने का एक और अच्छा तरीका है कि आप वो जो काम कर रहे हैं उनकी उसमें मदद करें. इससे वो न चाहते हुए भी आपसे बात किए बिना नहीं रह पाएंगे. इस दौरान आप उन्हें फादर्स डे विश कर सकते हैं.
- पापा की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें एक लव नोट दें. अपनी फीलिंग्स को लिखकर बताएं और अपनी लाइफ में उनकी अहमियत बताएं. इससे उनके सारे गिले शिकवे दूर हो जाएंगे और वो खुश हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: दो बच्चों के झगड़े को सुलझाने के आसान टिप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)