Father's Day 2024 Date: इस दिन मनाया जाएगा 2024 में फादर्स डे, जानें इसका इतिहास और महत्व
Father's Day 2024 Date: फादर्स डे पिता और बच्चों के बीच अटूट बंधन को मजबूत करता है. यह पिताओं के प्रति प्रेम और समर्पण का सम्मान करने का अवसर होता है. इस साल फादर्स डे 16 जून 2024 को मनाया जाएगा.
बच्चों को हर साल फादर्स डे का इंतजार रहता है. यह दिन पिता को समर्पित होता है. यह दिन पिता और बच्चों के बीच अटूट बंधन को मजबूत करता है और पिताओं के प्रति प्रेम और समर्पण का सम्मान करने का अवसर होता है. पिता के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए कई लोग इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. बता दें कि इस दिन को पहले विदेश में मनाया जाता था, लेकिन अब भारत में भी कई जगह फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 16 जून 2024 यानी रविवार के दिन आ रहा है.
फादर्स डे का इतिहास
भारत सहित कई देशों में फादर्स डे जून के महीने में तीसरे रविवार को मनाया जाता है. जबकि स्पेन में और पुर्तगाल में अगस्त के महीने में फादर्स डे मनाया जाता है, वहीं थाईलैंड में फादर्स डे दिसंबर के महीने में मनाया जाता है. जानकारी के मुताबिक फादर्स डे 1900 के दशक की शुरुआत में पिताओं को सम्मान देने के लिए मनाया गया था.
यह सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया था. बता दे कि 1907 में मोनोंगाह, पश्चिमी वर्जीनिया में खान दुर्घटना हुई थी, जिसमें कम से कम 210 पीताओं के सम्मान में इस दिन को आयोजित करने का फैसला लिया था. फादर्स डे मनाना लग्रेस गोल्डन क्लेटन ने शुरू किया था.
सोनोरा की कहानी
जानकारी के मुताबिक फादर्स डे मनाने के पीछे एक स्टोरी है. यह स्टोरी अमेरिकी गृहयुद्ध के विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा की कहानी है. बता दें कि सोनोरा वाशिंगटन के स्पोकन में रहने वाली थी उनकी मां की मृत्यु कब हुई जब वह छोटे बच्चों को जन्म देने वाली थी मां की मृत्यु के बाद सोनोरा ने अपने पिता और छोटे भाई के साथ रहकर पालन पोषण किया. जिस तरह से सोनोरा के पिता सभी बच्चों की देखभाल करते थे उसी तरीके से सोनारा अपने पिता को सम्मान देना चाहती थी.
स्पोकोन सेंट्रल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च के बिशप की ओर से मदर्स डे पर धर्म उपदेश दिया गया था, जिसको सुनने के बाद सोनोरा के मन में यह ख्याल आया कि ऐसा ही सम्मान पिताओं को भी मिलना चाहिए. इसी चीज को ठानकर सोनोरा नेस्पोकोन के मिनिस्टीरियल एलाइंस से बात कर अपने पिता के जन्मदिन यानी 5 जून को दुनिया में जितने पिता है उनके सामान के लिए फादर्स डे के रूप में मानने को कहा.
ऐसे मनाएं फादर्स डे
फादर्स डे मनाने के लिए आप अपने पिता को एक प्यारा सा लेटर लिखकर दे सकते हैं. जिनमें उनके साथ बिताया हर एक पल आप लिखकर बता सकते हैं. इसके अलावा अपने पिता को कुछ उपहार भी दे सकते हैं, जो उनके काम आए और उनके लिए यादगार बना रहे. इस दिन आप अपने पिता को सभी काम के लिए धन्यवाद और सम्मान दे सकते हैं, कि वह आपके लिए कितने महत्वपूर्ण है. अगर उन्हें आपकी आवश्यकता रहे, तो उनके लिए हमेशा मौजूद रहे.