वायरस से बचाव के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले हैंड सैनेटाइजर के बारे में आपने थोड़ा गौर किया है? इसमें मिलाए जानेवाले केमिकल फायदा पहुंचाने के बजाए कितने हानिकारक हो सकते हैं? इस सिलसिले में अमेरिकी संस्था खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने चेतावनी जारी कर बताया है. FDA का कहना है कि कुछ हैंड सैनेटाइजर आपको अंधा भी कर सकता है. इसके अलावा आपके शरीर को कई बीमारियों से घेर भी सकता है.
हैंड सैनेटाइजर भी हो सकते हैं खतरनाक?
कोरोना काल में हैंड सैनेटाइजर की बहुत मांग बढ़ गई है. इसका इस्तेमाल डिसइंफेक्टेंट के तौर पर किया जा रहा है. हैंड सैनेटाइजर में अल्कोहल होने के कारण वायरस से बचाव का एक सुरक्षित विकल्प है. मगर FDA ने बताया है कि कुछ हैंड सैनेटाइजर में इथेनॉल (एथिल अल्कोहल) होता है. मिथनॉल की जांच में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है. FDA कमिश्नर स्टीफन एम हान ने 2 जुलाई को अपने बयान में कहा, "उपभोक्ता और स्वास्थ्य कर्मियों को मिथनॉल युक्त हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए." स्वास्थ्य से जुड़ी कई अंतरराष्ट्रीय खबरों में भी बताया गया है कि विषाक्त रसायनों के संपर्क में आने पर कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
मिथेनॉल का इस्तेमाल बना सकता है अंधा
जी मिचलाना, उल्टी, सिर दर्द, अंधापन, दौरा और कोमा जैसे रोग का कारण विषाक्त रसायन रसायन बन सकते हैं. कहा जाता है कि इथेनॉल ही सिर्फ ऐसा अल्कोहल है जिसे बिना गंभीर परिणाम के आप निगल रहे हैं. इसलिए CDC की सलाह है कि आपको अल्कोहल युक्त हैंड सैनेटाइजर तलाश करने चाहिए जिसमें कम से कम 60 फीसद इथेनॉल की मात्रा पाई जाए. आम तौर पर देखने में ये आया है कि मेथानॉल ज्यादा सस्ता होने की वजह से गैर अनुभवी केमिस्ट इसका हैंड सैनेटाइजर बनाने में इस्तेमाल करते हैं. मगर उन्हें ये नहीं पता कि लंबे समय तक इसका उपयोग हानिकारक हो सकता है. FDA की चेतावनी है कि आपके शरीर पर पड़नेवाले रसायन के प्रभाव के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए.
क्या इम्युनिटी बुस्टिंग सप्लिमेंट्स से बच्चों में कोरोना होने से रोका जा सकता है ?
सर्वे में सामने आयाः वर्क फ्रॉम होम वाले कर्मचारी, ऑफिस से क्या चाहते हैं ?