Hair Care Tips: खूबसूरत बालों का रामबाण उपाय है मेथी दाना, ऐसे बनाएं परफेक्ट हेयर मास्क
DIY Hair Mask: खूबसूरत बालों के लिए केमिकल फ्री हेयर मास्क बनाना बहुत आसान है. इसे बहुत ही कम समय में बना सकते हैं और सप्ताह में इसे सिर्फ एक बार लगाना होगा.
Fenugreek Hair Mask: बाल काले, घने और शाइनी हों यह हम सभी चाहते हैं. लगभग हर महिला चाहती है कि इन सभी गुणों के साथ उसके बाल लंबे भी हों (Long Hair). आपकी ये सभी इच्छाएं एक साथ पूरी हो सकती हैं और इसके लिए आपको अधिक पैसे भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी. आप बस यहां बताई गई घरेलू चीजों के साथ बालों के लिए सर्वगुण संपन्न हेयर मास्क (Hair Mask) तैयार करें और इसे सप्ताह में एक बार अपने बालों में लगाएं (Weekly Hair Care Tips). आपके बाल एकदम सेलेब्स (Celebs Like Hair) की तरह लंबे-घने और शाइनी हो जाएंगे. साथ ही असमय बालों के सफेद होने (Hair Graying) की समस्या से भी आपको निजात मिलेगी...
- मेथी दाना का हेयर मास्क बनाने के लिए जरूरी चीजें
- बालों की लंबाई के अनुसार मेथी दाना लें.
- बाल मध्यम लंबाई के हैं तो 5 से 6 चम्मच मेथी दाना और यदि बाल अधिक लंबे हैं तो 1 कप मेथी दाना आपको चाहिए.
- पुरुष अपने लिए 5 चम्मच मेथी दाना के साथ हेयर मास्क बना सकते हैं.
- इसके अलावा आपको चाहिए ऐलोवेरा जेल. यदि बना हुआ ऐलोवेरा जेल आपके पास है तो ठीक है. नहीं तो ऐलोवेरा की एक लीफ तोड़कर उसका छिलका हटा दें और गूदे को मिक्सी में पीसकर जेल तैयार कर लें.
मेथी दाना का हेयर मास्क कैसे बनाएं?
- रात को सोने से पहले मेथी दाना पानी में भिगोकर रख दें. एक कप मेथी दाना को डेढ़ कप पानी में भिगोएं.
- सुबह इस भीगे हुए मेथी दाना को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें और पानी की जरूरत लगे तो पानी की जगह दो से तीन चम्मच दही इसमें डाल लें.
- तैयार पेस्ट को कटोरी में निकालें और इसमें ऐलोवेरा जेल अच्छी तरह मिला लें. आप चाहें तो मिक्सी में पीसते समय भी ऐलोवेरा जेल मिला सकते हैं.
इस विधि से लगाएं
- तैयार पेस्ट को हेयर मास्क की तरह बालों पर स्कैल्प से लेकर लेंथ तक अच्छी तरह लगाएं. इसके बाद 40 से 45 मिनट के लिए छोड़ दें.
- अब पहले पानी से बालों को धुलें और जब पूरा मास्क निकल जाए तो माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. ध्यान रखें आपका शैंपू माइल्ड ही होना चाहिए, नहीं तो हार्ड शैंपू इस हेयर मास्क से मिले पोषक तत्वों को भी बालों से धो देगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: रसोई में रखी ये दो चीजें लगाने से मजबूत और शाइनी बनेंगे बाल
यह भी पढ़ें: वेटलॉस के लिए अपनाएं भोजन से जुड़े ये नियम, तेजी से घटेगा फैट