Fish Scales Skin Problem in Winters: सर्दियों का मौसम (Winter Season) शुरू हो चुका है. ऐसे में स्किन ड्राईनेस (Skin Dryness) होना आम बात है. कई बार यह ड्राईनेस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि हमारी स्किन मछली की तरह दिखने लगती है. ऐसे में सर्दियों में अपनी स्किन का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. इस तरह की स्किन को मछली स्किन यानी फिश स्केल स्किन (Fish Scales Skin) भी कहते हैं. अगर आप भी इस परेशानी से दो चार हो रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. वह टिप्स है-


फिश स्केल स्किन के ये है लक्षण-


-फिश स्केल स्किन होने पर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है और मछली की बाहरी सतह की तरह दिखने लगती है.
-इसके साथ ही स्किन पर पपड़ी जमने लगती है.
-त्वचा पर बहुत ज्यादा खुजली भी होने लगती है.
-इसके साथ ही स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है.
-आपको बता दें कि फिश स्केल का सबसे बड़ा कारण होता है ठंड के मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं.


फिश स्केल ड्राईनेस दूर करने के लिए अपनाएं यह टिप्स-


-सर्दियों के मौसम में फिश स्केल ड्राईनेस से बचने के लिए अपनी स्किन का सही देखभाल करना बहुत जरूरी है.
-समय-समय पर त्वचा पर मॉइश्चराइजर अप्लाई जरूर करें.
-इसके साथ ही कोशिश करें कि बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बचें.
-बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाने से स्किन की नमी खत्म हो जाती है. यह ड्राईनेस का सबसे बड़ा कारण होता है.
-इसके साथ ही सर्दियों में पानी खूब पिएं. स्किन ड्राईनेस का सबसे बड़ा कारण है शरीर में पानी की कमी होना. कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Winter Health Tips: सर्दियों के मौसम में हो जाती है खांसी, इन घरेलू उपायों को अपनाकर पाएं तुरंत आराम


Weak Immunity: कहीं आपकी भी तो नहीं है कमजोर इम्यूनिटी, इन लक्षणों से करें पहचान