Plants that help us to get Rid of Mosquitoes: बरसात में हम सबसे ज्यादा परेशान मच्छरों के कारण हो जाते हैं. यह कई बीमारियों का कारण भी होते है. मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया जैसे कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. बरसात के मौसम में अक्सर घर के आसपास पानी जमा हो जाता है जिस कारण यहां मच्छरों का आतंक हो जाता है. ऐसे में लोग तरह की कीटनाशक, क्रीम, अगरबत्ती का यूज करते हैं. लेकिन, कुछ दिन के बाद यह मच्छर फिर वापस आ जाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं जिसे घर में लगाकर आप मच्छरों से मुक्ति पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन पौधों के बारे में-


1. गेंदे का पौधा
अगर आप घर में मच्छरों के आतंक से परेशान हैं तो गेंदे का पौधा लगाकर उसे मुक्ति पा सकते हैं. बता दें कि मच्छरों को गेंदे के फूल और पत्तों की खुशबू बिलकुल नहीं भाती है. जहां भी गेंदे का फूल होता है वहां आपको एक भी मच्छर नहीं दिखाई देगा. ऐसे में आप घर पर गेंदे का पौधा लगाएं और घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ मच्छरों से भी मुक्ति पाएं.


2. लेमन बाम का पौधा
आपने अक्सर देखा होगा कि लेमन बाम को घर की सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ यह मच्छरों से भी मुक्ति दिलाने में मदद करता है. इसकी फूलों की स्मेल के कारण मच्छर घर से दूर भागते हैं. इस पौधे को लगाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि इसे धूप में न रखें.  


3. लैवेंडर का पौधा
लैवेंडर का पौधा मच्छरों को भगाने में बहुत कारगर माना जाता है. बता दें कि मार्केट में मिलने वाले मॉस्किटो रिप्लीयन्ट स्किन के लिए बहुत हानिकारक होता है और स्किन में तरहतरह की परेशानियों का कारण बन सकता है. ऐसे में आप इस पौधे का इस्तेमाल कर मच्छरों को भगा सकते हैं. इसके साथ ही लैवेंडर ऑयल का भी इस्तेमाल कर आप मच्छरों का भगा सकते हैं.


4. तुलसी का पौधा
यह तो हम सभी जानते हैं कि तुलसी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. बता दें कि तुलसी का पौधा बहुत अच्छा मॉस्किटो रिप्लीयन्ट माना जाता है. यह सेहत को अच्छा रखने के साथ-साथ घर से मच्छरों को भगाने में भी मदद करता है. आप घर में एक गमले में तुलसी का पौधा लगाकर रख सकते हैं जिससे मच्छर घर में नहीं आएंगे.


5. सिट्रानेला का पौधा
आपको बता दें कि मच्छरों से बचने के लिए आप सिट्रानेला के पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं. बता दें कि इस पौधे का इस्तेमाल मॉस्किटो रेपलेंट क्रीम बनाने में भी किया जाता है. 


ये भी पढ़ें-


Chandni Chowk Food: पुरानी दिल्ली गए और यहां का कांजी वड़ा नहीं चखा तो कुछ नहीं चखा


Kitchen Hacks: घर पर झटपट तैयार करें केले के चिप्स, हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स रेसिपी